दन्तेवाड़ा

दिव्यांगों को राशन किट व सफाई कर्मियों को सुरक्षा किट वितरित
08-Jun-2021 8:28 PM
दिव्यांगों को राशन किट व सफाई कर्मियों को सुरक्षा किट वितरित

राशन किट वाहन को झंडी दिखाकर किया रवाना
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बचेली, 8 जून।
नगर पालिका बचेली के कार्यालय परिसर में मंगलवार को दिव्यांगजनों को राशन किट व सफाई कामगारों को सुरक्षा किट वितरण किया गया।
कोविड संक्रमण के नियंत्रण हेतु लंबे अवधि के लिए कंटेनमेंट जोन घोषित होने के कारण दिव्यांगजनों के पालन पोषण की समस्या उत्पन्न हो गई थी। जिसे देखते हुए पालिका कार्यालय परिसर में छग पादप बोर्ड के उपाध्यक्ष छबिन्द्र कर्मा के मुख्य आतिथ्य, जिला पंचायत अध्यक्ष तुलिका कर्मा एवं पालिका अध्यक्ष पूजा साव के विशिष्ट आतिथ्य में पालिका अध्यक्ष मद से दिव्यांगजनों को राशन किट एवं एनएमडीसी सीएसआर मद अंतर्गत कोविड 19 के संक्रमण का नियंत्रण एवं रोकथाम हेतु जिला प्रशासन द्वारा स्वीकृत राशि से सफाई कामगारों एवं सफाई कमंाडों को सुरक्षा किट का सार्वजनिक वितरण किया गया। दिव्यांगजनों के लिए राशन किट वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इसके अलावा छ.ग. कल्याण समाज विभाग द्वारा प्रदत ट्राईसाइकिल को साढ़े पांच वर्षीय नि:शक्त बालक अभिलाष कर्मा वार्ड 5 को दिया गया। 

इस अवसर पर पालिका अध्यक्ष पूजा साव, मुख्य नगर पालिका अधिकारी आईएल पटेल,  उपाध्यक्ष उस्मान खान, ब्लॉक अध्यक्ष संतोष दुबे, बीटीओए सचिव संजीव साव, उपअभियंता प्रवीण साहू, विष्णु मंडावी, फिरोज नवाब, सीताराम आचार्य, हेमंत मंडावी, डीपी प्रधान, नरेन्द्र सोनी, रीना दुर्गा, ब्रम्हा सोनानी, किरण जायसवाल, बीना साहू, दमयंती साहू, अर्चना, सुशीला निहाल, कमला सोनवानी, अजय उईके, अविनाश सरकार, आकाश नियाल, आयुष खेबरागड़े, दंतेवाड़ा से मनीष भट्टाचार्य, रितेश जैन एवं सभी पार्षद, एल्डरमैन व कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news