बलरामपुर

मुख्यमंत्री वृक्षारोपण प्रोत्साहन योजना, चिंतामणि महराज ने रोपे पौधे
07-Jun-2021 9:15 PM
 मुख्यमंत्री वृक्षारोपण प्रोत्साहन योजना, चिंतामणि महराज ने रोपे पौधे

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 

राजपुर, 7 जून। संसदीय सचिव व क्षेत्रीय विधायक चिंतामणि महराज ने वन परिक्षेत्र राजपुर के भिलाईखुर्द में मुख्यमंत्री वृक्षारोपण प्रोत्साहन योजना कार्यक्रम का शुभारंभ फलदार पौधे रोप कर प्रारंभ किया। वृक्षारोपण के दौरान मुख्यमंत्री के वर्चुअल कार्यक्रम को सभी उपस्थिति जनों ने सुना।
 वृक्षारोपण कार्यक्रम में उपस्थित डीएफओ लक्ष्मण सिंह ने बताया कि पूरे जिले में इस योजना के तहत चालीस लाख पौधा लगाने का लक्ष्य रखा गया है जिसमे छह लाख पौधे फलदार वृक्ष के लगाए जाएंगे।
कार्यक्रम में जिला पंचायत सदस्य प्रभात बेला मरकाम, एल्डरमैन राजीव गुप्ता,प्रदेश उपाध्यक्ष कांग्रेस मनोज अग्रवाल,जनपद सदस्य मुकेश गुप्ता,अजय अग्रवाल, नीलेश जायसवल,कमला राम,दोमनिक एक्का,सरपँच भिलाई मोहन राम,जनपद सदस्य रेखा सांडिल्य,अध्यक्ष वन प्रबंधन समिति हवंती एक्का,एसडीओ वन विजय भूषण केरकट्टा,एसडीम बालेश्वर राम,तहसीलदार सुरेश राय,एसडीओ आरईएस धर्मेंद्र गुप्ता,रेंजर अजय तिवारी,शंकरगढ रेंजर संतोष पांडये,वनपाल मनोज जायसवल,रामानंद यादव,ओपी तिवारी,रामप्रताप राही, वनरक्षक परमिट एक्का,महादेव राम,कुंदन पैकरा, पुनीत सिंह,एलिएषा मिंज,मालती मांझी,सुनील सिंह नरसिंहपुर,कमलाकांत पांडये,मुखदेव यादव व अन्य गणमान्य किसान बंधु उपस्थित थे।

वर्चुअल मीटिंग के माध्यम से मुख्यमंत्री को हवंती एक्का ने बताया कि कार्यक्रम के शुभारंभ पर खसरा क्रमांक 28/400 रकबा एक हेक्टेयर भूमि पर 400 पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है, वहीं चिंतामणि महराज ने जिले में चाय की खेती पर जोर देते हुए मुख्यमंत्री का ध्यान आकृष्ट कराया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news