दन्तेवाड़ा

बाइक चोर गिरोह का खुलासा, 15 बाइक के साथ 6 गिरफ्तार, आरोपियों में एक नाबालिग भी
07-Jun-2021 8:32 PM
  बाइक चोर गिरोह का खुलासा, 15 बाइक के साथ  6 गिरफ्तार, आरोपियों में एक नाबालिग भी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
बचेली, 7 जून।
बाइक चोर गिरोह का पुलिस ने खुलासा किया है। एक नाबालिग के साथ 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों से 15 बाइक बरामद की गई।
नगर मेें लगातार हो चोरी की घटना पर अंकुश लगाने दंतेवाड़ा पुलिस अधीक्षक अभिषेक पल्लव, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यू. उदय किरण, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र जायसवाल से मिले निर्देश के अनुरूप मोटर साइकिल चोर गिरोह की पतासाजी हेतु सूचना तंत्र को सक्रिय किया गया था एवं मुखबिर तैनात कर मोटर साईकिल बेचने की सूचना मिलने पर थाना को सूचित करने निर्देशित किया गया था। इस बीच पता चला कि पूर्व में चोरी संलिप्त पैरोल पर रिहा नाबालिग बचेली के  सुभाषनगर में हुई बाईक की चोरी के घटनास्थल के पास देखा गया, जिससे उक्त नाबालिक चोर पर लगातार नजर रखी जा रही थी। इस बात की उसे भनक लगने पर वह जगदलपुर चला गया था।

इसी बीच स्थानीय मुखबिर से सूचना मिली कि देवा बघेल और मोंटी कुमार नाग चोरी की मोटर साइकल बेचने हेतु गा्रहक की तलाश कर रहे है, जिसकी सूचना मिलते ही तत्काल थाना प्रभारी बचेेली की टीम सिविल में दबिश दी। बचेली के घड़ी चौक के पास दोनों को मोटर साइकिल को मुखबिर को बेचते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया। दोनों से कड़ाई से पूछताछ करने पर पता चला कि नाबालिग द्वारा बाइक बेचने के लिए 2 से 3 बाईक दिये थे।
तत्काल पुलिस की एक टीम उपनिरीक्षक राजीव नाहर के नेतृत्व में जगदलपुर रवाना हुई और नाबालिग को पकडक़र बचेली लाया गया। उसे थाने लाकर देवा बघेल और मोंटी कुमार नाग से बाईक चोरी के संबंध में पूछताछ करने पर उनके द्वारा बताया गया कि जिला दंतेवाड़ा के किंरदुल से 4, बचेली से 4, दंतेवाड़ा से 2, बीजापुर से 2, सुकमा से 3, जगदलपुर से 4 कुल 19 बाईक की चोरी की घटना को अंजाम दिया देना स्वीकार किये। जिसे देवा बघेल, मोंटी कुमार नाग, समीर खान, साजन सिंहा, सागर उर्फ सत्यप्रकाश सिंहा बिक्री हेतु सुकमा, बीजापुर, नकुलनार, ओडिशा में ग्राहकों को लॉकडाउन में पेपर नहीं बनने लॉकडाउन के बाद गाड़ी के कागजात देने को बहाना बनाकर बाईक की बिक्री किये थे। 
मोटरसाइकिल को बरामद करने हेतु किरंदुल एसडीओपी देवांश राठौर के नेतृत्व में थाना प्रभारी बचेली अमित पाटले, उपनिरीक्षक राजीव नाहर, उपनिरीक्षक केशव ठाकुर व सहायक उपनिरीक्षक सीमाचंलम के नेतृत्व में अलग-अलग टीम बनाकर सुकमा, बीजापुर, नकुलनार, ओडीशा भेजकर कुल 15 नग मोटर साइकिल बरामद की गई, जिसकी कीमत 6 लाख रूपये आंकी जा रही है।
आरोपियों द्वारा 2 मोटर साइकिल को ग्राहक की तलाश में मोटरसाइकल मालिक को ही बेचने की कोशिश किया जो वाहन स्वामी द्वारा मोटरसाइकल को पहचान लेने पर उन्हें वापस कर दिये, अन्य 2 मोटरसाइकल को चेन टूटने व पेट्रोल खत्म होने से रास्ते में छोडक़र भाग गए थे, जो बरामद नहंी हो पाया।
अपचारी बालक पूर्व में भी थाना बचेली के मोटरसाइकिल चेारी करने पर गिरफ्तार किया गया था, जिसे बाल संप्रेक्षण गृह में दाखिल किया गया था, जहां से वह भाग निकला था, वहां भागते समय भी मोटर साइकिल चोरी कर भागा था।
कार्रवाई में एसडीओपी देवांश राठौर के नेतृत्व में बचेली थाना प्रभारी अमित पाटले, एसआई राजीव नाहर, केशव ठाकुर, एएसआई सीमाचलम, आरक्षक हीरा रात्रे, डमरूधर कश्यप, यशवंत धु्रव, खेमलाल रावटे, अजीत पैकरा, सहायक आरक्षक धरम देव सेठिया की सराहनीय भूमिका रही। 

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news