बेमेतरा

झुग्गी बस्तियों व कोरोना प्रभावितों को सूखा राशन
06-Jun-2021 5:40 PM
झुग्गी बस्तियों व कोरोना प्रभावितों को सूखा राशन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
साजा, 6 जून।
साजा मानव उत्थान सेवा समिति और मानव सेवा दल जिला बेमेतरा द्वारा झुग्गी झोपड़ी निवासी एवं कोरोना प्रभावित  जरूरतमंद परिवारों को राहत सामग्री के रूप में सूखा राशन का वितरण शासकीय आदर्श उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में शनिवार को किया गया। 

खाद्य सामग्री प्राप्त करने हेतु साजा, डोंगीतराई  जाता, नवागांव कला गौरमाटी, हड़ुवा घोटवानी, देवकर के 40 हितग्राही उपस्थित थे, जिन्हें  कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए सूखा राशन वितरण नपं अध्यक्ष शालिनी मनोज जायसवाल, तहसीलदार चंद्रशेखर चंद्राकर, महात्मा भुनेश्वरी बाई एवं आत्मा शैला बाई आई  की उपस्थिति में  किया गया। 

शालिनी जायसवाल ने कहा कि मानव उत्थान समिति सेवा समिति द्वारा बेसहारा गरीब जरूरतमंद परिवारों को राहत सामग्री प्रदान करना, नेक पहल है, जिससे हमें प्रेरणा लेने की आवश्यकता है। 
तहसीलदार चंद्राकर ने कहा कि कोरोना महामारी के कारण जिन लोगों की रोजी-रोटी छिन गई है उन परिवारों की सहायता कर समिति ने भलाई का कार्य किया है तथा आगे भी ऐसे ही सहयोग की अपेक्षा की कामना करते हुए साजा क्षेत्र की ओर से धन्यवाद प्रेषित की। 

इस अवसर  मानव सेवा दल छत्तीसगढ़ के प्रांतपाल उग्रसेन पटेल, जिला प्रधान रोहित कुमार नायक, साजा शाखा प्रधान धन कुमार साहू, मानव उत्थान सेवा समिति के सदस्य राम प्रताप साहू, जीवन साहू, जानकी साहू, कुमारी बाई, परमानंद साहू, ओम प्रकाश साहू, पंचलाल मरकाम, भगवानी दास, लक्ष्मण साहू, संतोष वर्मा, गजाधर सिंह व लीलरिया, पुरुषोत्तम साहू, बबला निर्मलकर, डोमार साहू सहित यूथ ग्रुप के  सभी सदस्य उपस्थित रहे। 
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news