बलरामपुर

विरोध प्रदर्शन के बाद प्रशासन ने सब्जी बेचने दी मंजूरी
04-Jun-2021 5:34 PM
विरोध प्रदर्शन के बाद प्रशासन  ने सब्जी बेचने दी मंजूरी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजपुर, 4 जून।
पिछले दिनों सब्जी व्यापारियों द्वारा एसडीएम कार्यालय के सामने विरोध प्रदर्शन करने के बाद एसडीएम ने पहल करते हुए मुख्य सडक़ के किनारे सब्जी मार्केट में व्यापारियों के लिए सब्जी लगाने की मंजूरी दे दी है।
सब्जी विक्रेताओं के मांग पर एसडीएम अनुविभागीय अधिकारी राजपुर बालेश्वर राम ने बुधवार की शाम सडक़ किनारे सब्जी मार्केट का निरीक्षण किया एवं जगह की सफाई एवं सुव्यवस्थित सब्जी दुकान लगाने के लिए मुख्य नगर पालिका अधिकारी को निर्देशित किया था जिसके बाद नगरी प्रशासन विभाग द्वारा सब्जी व्यापारियों के लिये जगह की साफ-सफाई कराया गया। गुरुवार को सभी सब्जी व्यापारियों से बैठकर बातें की एवं सभी व्यापारियों को लॉटरी सिस्टम चुटका निकालकर जगह का आवंटन किया गया। इस दौरान मुख्य नगर पंचायत अधिकारी पीताम्बर सिह धुर्वे पार्षद महेंद्र गुप्ता पुरन जायसवाल दीपक मित्तल लखपति सहित आसपास के सभी सब्जी विक्रेता उपस्थित थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news