कवर्धा

जांच के दौरान पुलिस को बोलेरो से मिले 15 लाख
02-Jun-2021 5:10 PM
जांच के दौरान पुलिस को बोलेरो से मिले 15 लाख

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बोड़ला, 2 जून। मंगलवार तडक़े नेशनल हाईवे पर जांच के दौरान पुलिस ने एक बोलेरो को रूकवाया, जिसमें 15 लाख रुपये नगद मिले। संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर पुलिस ने रुपये को जब्त कर लिया। बोलेरो में सवार चारों व्यक्ति मध्यप्रदेश के निवासी हैं।

पुलिस के अनुसार बोड़ला में नेशनल हाईवे बाईपास के पास कल सुबह अनुविभागीय अधिकारी पुलिस निमितेश सिंह परिहार के नेतृत्व में वाहनों की जांच की जा रही थी।

उसी दौरान मंडला मध्यप्रदेश की ओर से आ रही बोलेरो क्रमांक एमपी50 सी9075 में सवार रमजान शाह मालन बाड़ा थाना केवलारी जिला सिवनी, जमीर शाह (52) राजा नगर अशोक लीलारे के पीछे थाना कोतवाली बालाघाट, सज्जाद शाह (45)चांगो टोला थाना चांगो टोला व इमरान शाह (22)वार्ड नंबर 10 राजा नगर अशोक लीलारे के पीछे कोतवाली बालाघाट के सामानों की चेकिंग के दौरान इमरान शाह के पास से काले रंग के बैग में 15 लाख रुपए मिले, जिसमें 500 के नोट के 26 बंडल कुल 13 लाख व 2 हजार के नोटों का एक बंडल 2 लाख कुल 15 लाख रुपए उनके पास से बरामद किया गया।

पूछताछ करने पर संतोषजनक जवाब नहीं मिलने के चलते व उनके द्वारा यथासंभव दस्तावेज प्रस्तुत नहीं करने पर गवाहों के समय जब्ती की गई।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news