बलरामपुर

मुनगा भाजी खाने से बालिका की मौत, परिवार के 3 भर्ती
01-Jun-2021 9:04 PM
  मुनगा भाजी खाने से बालिका की मौत, परिवार के 3 भर्ती

राजपुर,1 जून। विकासखण्ड शंकरगढ़ के ग्राम कोठली में मुनगा भाजी खाने से एक परिवार में जहां एक 12 वर्षीय बालिका की मौत हो गई, वहीं तीन लोग गंभीर रूप से बीमार हो गए। जानकारी लगते ही स्वास्थ्य अमला मौके पर पहुंचकर बीमार सदस्यों को शंकरगढ़ स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया।

मामला शंकरगढ़ विकासखंड के ग्राम कोठली के परसाचोटी का है, जहां डुभल पैकरा (40 वर्ष) एवं उसकी पत्नी चिमको पैकरा , पुत्री मीनावती, पुत्री सत्यवती 12 वर्ष एवं पुत्र देवा 8 वर्ष सभी ने शनिवार की रात घर पर ही मुनगा भाजी की साग बनाकर खाई और सो गए। सुबह होने पर डुभल पैकरा की 12 वर्षीय पुत्री सत्यवती मृत अवस्था में मिली, जबकि डुभल पैकरा एवं उसकी पत्नी और पुत्री मीनावती तथा पुत्र देवा उल्टी दस्त से गंभीर रूप से बीमार हो गए। जिसके बाद परिजनों इसकी जानकारी स्वास्थ्य विभाग को दी।  जानकारी लगते ही शंकरगढ़ स्वास्थ्य विभाग द्वारा मरीज के घर एंबुलेंस भेजकर स्वास्थ विभाग में भर्ती कराया। बहरहाल उपचार के बाद तीनों मरीज खतरे से बाहर बताये जा रहे हैं। वहीं मीनावती की मौत किस वजह से हुई, इसकी पुष्टि पीएम रिपोर्ट आने के पश्चात ही हो पाएगी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news