बलरामपुर

फार्मासिस्ट पत्नी ने फूड इंस्पेक्टर पति पर दर्ज कराया मारपीट का मामला
29-May-2021 9:16 PM
फार्मासिस्ट पत्नी ने फूड इंस्पेक्टर पति पर दर्ज कराया मारपीट का मामला

   मुख्य सचिव, कलेक्टर व विभागीय अफसरों से की शिकायत    

रामानुजगंज,  29 मई।
रामचंद्रपुर विकासखंड के मुख्यालय रामानुजगंज में पदस्थ फूड इंस्पेक्टर निखलेश टेम्भूरने पर बिलासपुर जिला चिकित्सालय में पदस्थ फार्मासिस्ट पत्नी के द्वारा मारपीट गाली गलौज एवं दूसरी औरतों से संबंध होने का आरोप लगाते हुए सरकंडा थाने में आवेदन प्रस्तुत किया। जिस पर धारा 294, 323, 506 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है।

फूड इंस्पेक्टर की फार्मासिस्ट पत्नी ने आरोप लगाते हुए बताया कि मेरी शादी 2010 में हुई थी, मेरे दो छोटे बच्चे हैं। शादी के बाद से ही लगातार पति के अलग-अलग महिलाओं से संबंध रहे एवं वह मुझे प्रताडि़त करता रहा। मैंने उन्हें दूसरी महिलाओं के साथ खुद पकड़ा। इस बात से लेकर मेरे से और नाराज रहने लगे और जान से मारने की धमकी वह बच्चों को क्षति पहुंचाने की धमकी देते रहे, जिसकी मैंने पूर्व में भी शिकायत सरकंडा थाने में दर्ज कराई थी।

 29 मई की सुबह 3.15 बजे के करीब वह घर में आए और मां-बहन की गाली देते हुए दरवाजा खुलवाया और बड़े बेटा बनी को लेकर जाऊंगा कार की चाबी देने को कहने लगे। मेरे द्वारा मना करने पर मेरे हाथ को मरोड़ दिया एवं लात मुक्के से मारपीट की, मैं भागकर कमरे में छुप कर जान बचाई। जिसके बाद पत्नी के रिपोर्ट पर पति के विरुद्ध 294 323 506 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया।

थाने के सामने भी मारपीट
पत्नी ने बताया कि घटना के बाद जब मैं ने थाने में इसकी शिकायत की व मुलाहिजा कराने जा रही थी, तब भी थाने के सामने मेरे से मारपीट एवं गाली-गलौज किया। फार्मासिस्ट पत्नी ने फूड इंस्पेक्टर पति के प्रताडऩा से तंग आकर इसकी शिकायत मुख्य सचिव, बलरामपुर रामानुजगंज जिले के कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक, जिला खाद्य अधिकारी से भी की है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news