बलरामपुर

48 घंटे से लगातार बारिश, कनहर नदी का जलस्तर बढ़ा
28-May-2021 10:10 PM
  48 घंटे से लगातार बारिश, कनहर नदी का जलस्तर बढ़ा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रामानुजगंज, 28 मई। विगत 48 घंटे से हो रही मूसलाधार बारिश के बाद कन्हर नदी का जलस्तर बढ़ गया है। नदी के दोनों किनारे लबालब भर गए हैं, वहीं एनीकट के ऊपर से पानी जा रहा है। यदि इसी प्रकार वर्षा होती रही तो नदी का जलस्तर और बढऩे की संभावना है।

 विगत 48 घंटे से हो रही लगातार बारिश के कारण नगर से होकर बहने वाली कन्हर नदी सहित आसपास के गांव के नदी, नाले, बांध में भी जलस्तर बढ़ गया है। लगातार हो रही बारिश के कारण जनजीवन भी प्रभावित हुआ। ग्रामीण क्षेत्र में मिट्टी के मकान में रहने वाले लोगों के लिए ज्यादा परेशानी इस लगातार बारिश ने खड़ी कर दी है।

लगातार बारिश के कारण कईयों के घर में पानी घुसने लगा, वहीं लगातार हो रही बारिश से और खतरा बढऩे की भी संभावना नजर आ रही है। वहीं कन्हर नदी का जल स्तर बढ़ गया है. नदी के दोनों किनारे जहां लबालब भर गए हैं. एनीकट के ऊपर से पानी जा रहा है।

शुक्रवार की दोपहर 12 बजे के बाद लगातार हो रही बारिश रुकी, जिसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली, वहीं हल्की धूप भी निकली। लगातार हो रही बारिश से लोगों का जनजीवन प्रभावित हो गया था।

झारखंड से छत्तीसगढ़ आना-जाना रुका

एक ओर जहां छत्तीसगढ़ के साथ-साथ झारखंड में भी लॉकडाउन लगा था, परंतु रामानुजगंज क्षेत्र एवं झारखंड के सरहदी क्षेत्रों का बेटी रोटी का रिश्ता है जिस कारण लॉकडाउन के बाद भी लोग नदी से आना-जाना कर रहे थे, परंतु नदी भर जाने के कारण आना-जाना बंद हो गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news