बलरामपुर

ढाबे से नक्सली गिरफ्तार, हथियार-शराब जब्त
27-May-2021 9:08 PM
  ढाबे से नक्सली गिरफ्तार,  हथियार-शराब जब्त

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजपुर, 27 मई। मंगलवार की रात सूचना पर बरियों थाना के ग्राम बधिमा स्थित रविन्द्र शर्मा के ढाबा में सामरीपाट के नक्सली मामले में शामिल फरार नक्सली अनिल यादव एवं ढाबा संचालक रविन्द्र शर्मा को घेराबंदी कर पकड़ा था। आज पुलिस ने एक सादे प्रेस कांफ्रेंस में इसका खुलासा किया।

पुलिस ने बताया कि आरोपी नक्सली अनिल यादव झारखंड के नामकुम का रहने वाला है और बघिमा में ढाबे में आकर रूका हुआ था। सूचना पर बरियों चौकी प्रभारी रजनीश सिंह ने तत्काल पुलिस टीम के साथ बघिमा रविन्द्र शर्मा के ढाबा में दबिश देकर नक्सली अनिल यादव को मंगलवार की देर रात गिरफ्तार कर लिया था। जिसके बाद बुधवार की सुबह ढाबा संचालक रविंद्र शर्मा को गिरफ्तार करते हुए ढाबा की तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान ढाबा में रखे अवैध रूप से हथियार एवं शराब को जब्त किया था।

तलाशी के दौरान ढाबा से  एक नग लोहे की खुखरी, एक नग फरसा बास का बेट लगा हुआ, एक नग लोहे का तलवार जिसमें फौजी रंग का स्थान है, 01 नग एयर गन, कुल 6102 रूपये की शराब को जब्त किया गया।

मामला नक्सल से संबंधित होने से मामले के संवेदनशीलता को देखते हुए आरोपियों की तीन दिनों की रिमांड पर लिया है। पुलिस ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ पर और भी मामले का खुलासा होने की संभावना है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news