बलरामपुर

डीजे साउंड सिस्टम को बंद कराने पहुंचे पुलिसकर्मियों पर ग्रामीणों का हमला, एक सिपाही घायल
25-May-2021 8:59 PM
 डीजे साउंड सिस्टम को बंद कराने पहुंचे पुलिसकर्मियों पर ग्रामीणों का हमला, एक सिपाही घायल

   हत्या का प्रयास, बलवा सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज    

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजपुर, 25 मई। राजपुर थाना अंतर्गत ग्राम नवकी में एक घर बिना अनुमति के शादी कार्यक्रम चल रहा था। काफी संख्या में लोग रात में डीजे के धुन पर नाच रहे थे। आज सुबह शादी घर में बज रहे डीजे साउंड सिस्टम को बंद कराने पहुंचे पुलिसकर्मियों पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया। अचानक हुए इस हमले से एक पुलिसकर्मी घायल हो गए। पुलिस ने इस मामले में  डेढ़ दर्जन ग्रामीणों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के खिलाफ हत्या का प्रयास, बलवा सहित अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।

जानकारी के अनुसार घटना तडक़े चार बजे की बताई जा रही है, जहां बीती रात नवकी बथान पारा में सरजू नगेशिया के एक घर में शादी हो रही थी। शादी हो जाने के बाद भी पूरी रात शादी वाले घर में डीजे बजाया जा रहा था, जिसकी सूचना पुलिस पेट्रोलिंग पार्टी को मिली। सूचना मिलते ही पेट्रोलिंग टीम ने शादी वाले घर में जाकर डीजे बंद करने उन्हें समझाईश देने लगे। इसी दौरान ग्रामीणों ने आरक्षक परमेश्वर दुबे पर पीछे से डंडे से हमला कर दिया, जिसके बाद वहाँ उपस्थित अन्य ग्रामीणों ने पुलिसकर्मियों को वापस जाने के लिए उग्र रूप धारण कर लिया। ग्रामीणों के उग्र होते देख पुलिसकर्मी वापस गाड़ी में बैठकर वहां से भाग निकले। घटना में आरक्षक परमेश्वर दुबे के सिर में गम्भीर चोटें आई है।

घटना पश्चात घायल परमेश्वर दुबे को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया जहां उसके सिर में चार टांके लगे हैं। आरक्षक की सूचना पर थाने में अज्ञात ग्रामीण के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी की खोजबीन शुरू कर दी गयी है। घटना की जानकारी होते ही बलरामपुर कांग्रेस जिलाध्यक्ष राजेंद्र तिवारी ने घायल आरक्षक का हालचाल लेने पहुंचे अस्पताल पहुँचे।

पुलिस ने इस मामले में गोविन्द नारायण, शिवराम, करण कुमार, शिनोत, कृष्णा, प्रदीप नगेशिया, पप्पू, हुक्म पोर्ते, आत्मा राम, भेदो, मुन्नी सभी निवासी नवकी थाना राजपुर के हंै, वहीं पस्ता थाना क्षेत्र के श्रीराम, देवेन्द्र, रामजन्म, रोपन नगेशिया, रमकलिया के बताए जा रहे हैं। पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ धारा 307, 147, 186, 189, 294, 506, 332, 269, 353, 270, 188, 336 एवं महामारी एक्ट के तहत कार्यवाही की है। पुलिस ने मौके पर से डीजे को भी जब्त कर लिया है। वहीं लडक़ी के नाबालिग होने की जानकारी लगने के बाद महिला बाल विकास अधिकारी कमलावती खाखा ने लडक़ी के घर पहुंचकर मामले की जांच कर रही है।

गौरतलब है कि कोविड संक्रमण को देखते हुए बलरामपुर जिले में शादी ब्याह पर पूरी तरह से रोक लगाई गई है और ऐसे समय में ग्रामीणों द्वारा कोविड प्रोटोकॉल का पालन नहीं किया जा रहा हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news