बलरामपुर

कावटिया परिवार ने 5 व नगरवासियों ने 8 जंबो ऑक्सीजन सिलेंडर दिए
16-May-2021 9:05 PM
कावटिया परिवार ने 5 व नगरवासियों  ने 8 जंबो ऑक्सीजन सिलेंडर दिए

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रामानुजगंज, 16 मई। जिला प्रशासन के आह्वान पर अब नगरवासी भी इस वैश्विक महामारी से निपटने के लिए सहयोग के लिए आगे आ रहे हैं। आज मां कुदरगढ़ी स्टील प्राइवेट लिमिटेड रायपुर एवं कावटिया परिवार रामानुजगंज के द्वारा पहल करते हुए 5 नग ऑक्सीजन जम्बो सिलेंडर स्वास्थ्य केंद्र रामानुजगंज को प्रदान किया गया, वहीं कहा गया कि आवश्यकता पडऩे पर और भी जम्बो ऑक्सीजन सिलेंडर देने के लिए हम तैयार हैं। वहीं आज ही नगरवासियों के द्वारा 8 नग सिलेंडर और प्रदान किया। स्वास्थ्य विभाग ने भी इस सहयोग के लिए मां कुदरगढ़ी स्टील प्राइवेट लिमिटेड एवं कवटिया परिवार का धन्यवाद किया।

गौरतलब है कि  जिला प्रशासन का प्रयास है कि जिलेवासियों को कोरोना महामारी के इस विकट परिस्थिति में बेहतर से बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सके। इसी कड़ी में जिला प्रशासन के द्वारा जिलेवासियों से जन सहयोग की अपील की थी, जिसका व्यापक असर रामानुजगंज में देखने को मिला। यहां मां कुदरगढ़ी स्टील प्राइवेट लिमिटेड रायपुर एवं कांवटिया परिवार रामानुजगंज के द्वारा आज आज 5 नग आक्सीजन का जंबो सिलेंडर स्वास्थ्य केंद्र रामानुजगंज के विकासखंड स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. कैलाश को प्रदान किया।

इस अवसर पर बजरंग गुप्ता ने कहा कि इस वैश्विक महामारी से निपटने के लिए हम सबको मिलजुल कर कार्य किए जाने की आवश्यकता है, जिससे हम इसे मुकाबला कर सकते हैं।

सामाजिक कार्यकर्ता प्रमोद केशरी ने कहा कि निश्चित रूप से यह 5 ऑक्सीजन का जंबो सिलेंडर मरीजों के काम आएगा। इसी प्रकार की पहल अन्य लोगों को भी करनी चाहिए। पूर्व नगर पंचायत उपाध्यक्ष शैलेश गुप्ता ने कहा कि जिस प्रकार से स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी अपनी पूरी क्षमता से इस वैश्विक महामारी से निपटने में लगे हैं निश्चित रूप से हम लोगों को भी इसमें सहयोग किए जाने की आवश्यकता है। आज मां कुदरगढ़ी स्टील प्राइवेट लिमिटेड रायपुर एवं कांवटिया परिवार के द्वारा जो सहयोग प्रदान किया गया, वह निश्चित रूप से प्रशंसनीय है।

कावटिया परिवार के मनीष अग्रवाल ने कहा कि अभी हम पांच जंबो सिलेंडर प्रदान कर रहे हैं यदि आवश्यकता पड़ेगी तो आगे भी हम हर संभव मदद एवं सहयोग करने के लिए तैयार हैं। इस दौरान रामसेवक गुप्ता विजय तिवार मनोज गुप्ता जय ईशु गुप्ता उपस्थि रहे।

1 दिन पूर्व नपं अध्यक्ष ने डेढ़ सौ को दिये स्वास्थ्य किट

आज जहां रामानुजगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 13 नग ऑक्सीजन सिलेंडर नगरवासियों के द्वारा प्रदान किया गया, वहीं 1 दिन पूर्व डेढ़ सौ से अधिक मितानिन, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका एवं अन्य लोगों को स्वास्थ्य किट प्रदान किया गया था, जिसमें भाप मशीन, ऑक्सीमीटर थर्मामीटर, मास्क, सैनिटाइजर था।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news