दन्तेवाड़ा

बिहार व मध्यप्रदेश की तर्ज पर छत्तीसगढ़ में बीमा व अनुकम्पा नियुक्ति की मांग
08-May-2021 8:47 PM
बिहार व मध्यप्रदेश की तर्ज पर छत्तीसगढ़  में बीमा व अनुकम्पा नियुक्ति की मांग

   टीचर्स एसोसिएशन ने दिवंगत शिक्षकों को दी श्रद्धांजलि   

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दंतेवाड़ा/बचेली, 8 मई। छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन जिला अध्यक्ष उदयप्रकाश शुक्ला जिला सचिव नोहर सिंह साहू, प्रमोद भदौरिया, कमल किशोर रावत, पोरस कुमार बिंझेकर, जीआर नाग ने मांग करते हुए कहा है कि कोविड के रोकथाम में कोरोना पॉजिटिव होने के कारण मध्यप्रदेश के पटवारी के मृत्यु होने पर उसके आश्रित को 50 लाख का बीमा राशि स्वीकृत किया गया है।

कोरोना से दिवंगत शासकीय कर्मचारियों के आश्रित को विशेष पेंशन देने बिहार मंत्रिपरिषद ने 30 अप्रैल 2021 को निर्णय लिया है। इसी तरह छत्तीसगढ़ में भी कोरोना में ड्यूटी कर रहे शिक्षकों को भी कोरोना वारियर्स की दर्जा देते हुए दिवंगत के परिजन को 50 लाख का बीमा कवर दिया जावे, तथा तृतीय श्रेणी पद पर अनुकम्पा नियुक्ति प्रदान किया जावे।

ज्ञात है कि विषम परिस्थिति में भी शिक्षक जिम्मेदारी पूर्वक ड्यूटी कर रहे है, जब जब आवश्यकता होती है कि अन्य विभाग के भी काम को शिक्षक ही सहर्ष स्वीकार करके अपने इति कर्तव्यो का कुशल निर्वहन करते आ रहे है, पर जब भी शिक्षकों के हितों की बात होती है,तो शासन, प्रशासन में बैठे जिम्मेदार लोग मुंह फेर लेते है फिर भी शिक्षक कभी अपनी जिम्मेदारी से पीछे नहीं हटे वे निरन्तर शासन-प्रशासन के निर्देश का पालन कर ही रहे है, प्रदेश में कोरोना डयूटी से 300 से अधिक शिक्षको को मृत्यु हो गई पर उन्हें 50 लाख के बीमा कवर में नहीं लाया गया, अब तक कोरोना वारियर्स का दर्जा नही ंदिया गया है, परिजनों को अनुकम्पा नियुक्ति नहीं मिली, इससे शिक्षकों में भारी आक्रोश है।

शिक्षक कर रहे हंै जोखिम भरी ड्यूटी

 अस्पताल में ड्यूटी, शमशान घाट में ड्यूटी, वैक्सीनेशन में ड्यूटी, सेम्पल लेने में ड्यूटी, रेल्वे स्टेशन व बस स्टैंड में ड्यूटी,चेक पोस्ट में ड्यूटी, कांट्रेक्ट ट्रेसिंग में ड्यूटी, कोविड सेंटर में ड्यूटी, क्वॉरंटीन सेंटर में ड्यूटी, टेस्टिंग में ड्यूटी, इसके बावजूद शासन ने शिक्षको को नहीं माना फ्रंटलाइन वर्कर्स।

कटेकल्याण ब्लॉक व दंतेवाड़ा ब्लॉक से शिक्षक रविन्द्र कुमार शोरी, चिंतेश्वर धु्रव जो ड्यूटी में रहते दिवंगत हो गए थे। इस संबंध में जिला शिक्षा अधिकारी  राजेश कर्मा, खंड शिक्षा अधिकारी दंतेवाड़ा दामोदर धु्रव व कृष्ण कुमार साहू खंड शिक्षा अधिकारी कटेकल्याण से संगठन ने त्वरित अग्रेसिया राशि भुगतान की मांग की। जिस पर अधिकारियों ने दिवंगत हुए परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए तुरन्त अग्रेशिया राशि का भुगतान किया गया संगठन ने इस त्वरित पहल का स्वागत किया व स्थापना लिपिक मुकेश सोनी व जितेंद्र सेठिया व कार्यालय को धन्यवाद ज्ञापित किया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news