दुर्ग

कोरोना को हराने तीसरे चरण में सुबह-सुबह सैनिटाईजेशन
08-May-2021 7:40 PM
 कोरोना को हराने तीसरे चरण में सुबह-सुबह सैनिटाईजेशन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दुर्ग, 8 मई।  लॉकडाउन के चलते सुबह-सुबह तीसरे चरण में नगर में सैनिटाईजेशन किया गया।

विधायक अरुण वोरा ने कहा कि मुख्यमंत्री की सजगता से व शहर की जागरुक जनता के कारण संक्रमण दर में लगातार गिरावट आ रही है।

आगे भी स्वास्थ्य सुविधा में विस्तार एवं जनता की परेशानियों से शासन-प्रशासन को अवगत कराने का कार्य लगातार जारी रहेगा। महापौर धीरज बाकलीवाल ने सोडियम हाइपोक्लोराइड के घोल से निगम द्वारा प्रतिदिन छिडक़ाव किया जा रहा है। हम अपने शहर को कोरोना मुक्त बनाए रखने में सफल होंगे। साथ ही उन्होंने आमजन वैक्सीन लगवाने में तत्परता दिखाए और सावधानी बरतने लोगों से अपील की। सैनिटाइजेशन महाअभियान में पार्षद भोला महोबिया, मनदीप सिंह भाटिया, नासिर खोखर, दुष्यंत देवांगन, भागवत देवांगन, मुरलीधर देशमुख आदि मौजूद थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news