रायपुर

घर पर अदा होगी ईद की नमाज
08-May-2021 5:41 PM
   घर पर अदा होगी ईद की नमाज

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 8 मई। अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी, रायपुर एन आर साहू की अध्यक्षता में कल रेडक्रास सोसायटी के सभाकक्ष में आगामी ईद त्यौहार के संबंध में बैठक आयोजित की गई। बैठक में पुलिस एवं प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों के अतिरिक्त मुस्लिम समाज के कई गणमान्य व्यक्ति सम्मिलित हुए।  बैठक में समाज के प्रमुख व्यक्तियों द्वारा एकमत से सहमति व्यक्त किया गया कि शासन और  जिला प्रशासन द्वारा कोरोना कोविड-19 के संबंध में जो दिशा निर्देश जारी किये गये हैं, उनका पूर्णतया पालन किया जावेगा एवं पूर्व वर्ष की भॉति ही त्योहार मनाया जावेगा।

मस्जिद में मुतल्लवी सदर सहित केवल 5 व्यक्ति जो प्रतिदिन मस्जिद में नमाज अदा करते है, वही मस्जिद में ईद की नमाज में शामिल होगे और समाज के अन्य सभी व्यक्ति अपने-अपने घर पर ही रहकर ईद की नमाज अदा करेगें।

बैठक में मुख्य रूप से लखन पटले, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर रायपुर,  प्रणव सिंह अनुविभागीय दण्डाधिकारी रायपुर,  नासर सिद्दीकी सीएसपी, सिविल लाईन, आन्जनेय वार्षेय, सीएसपी कोतवाली एवं समाज के निम्नानुसार प्रमुख लोग उपस्थित रहे।

शफीक अहमद उर्फ फुग्गा भाई शांति समिति सदस्य- अलीम रजा शांति समिति सदस्य, हाफीज सैय्यददिन अंजूम,मुतल्लवी पारस नगर मस्जिद हाफीज अली अहमद,मुतल्लवी मौदहापारा मस्जिद,इम्तियाज अली,मुतल्लवी पुरानी बस्ती मस्जिद,मोहम्मद नासिर, मुतल्लवी अश्वनी नगर मस्जिद,मो. जमील हुसैन।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news