राजनांदगांव

वैक्सीनेशन के लिए हर वर्ग के सेंटर में लंबी कतार
08-May-2021 2:01 PM
वैक्सीनेशन के लिए हर वर्ग के सेंटर में लंबी कतार

   हाईकोर्ट की दखल के बाद बंद 18 प्लस की वैक्सीनेशन शुरू   

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव,  8 मई।
हाईकोर्ट की दखल के बाद शनिवार से 18 से अधिक उम्र वालों का टीकाकरण फिर से शुरू हो गया। हाईकोर्ट ने राज्य सरकार को वैक्सीनेशन बंद करने पर कड़ी फटकार लगाई थी। राज्य सरकार ने हाईकोर्ट के फैसले पर तत्काल अमल करते हुए आज से इस उम्र के लोगों के लिए वैक्सीनेशन  शुरू कर दिया है। राजनांदगांव शहर में पदुमलाल पुन्नालाल बख्शी स्कूल में अलग-अलग वर्ग के 18 वर्ष से अधिक लोगों के लिए वैक्सीन सेंटर बनाया गया। 18 से 44 वर्ष के लोग इस वैक्सीनेशन का लाभ उठा सकते हैं। दो मई से शुरू हुआ वैक्सीनेशन महज 5 दिन ही चला। 

पहले राज्य सरकार ने अंत्योदय कार्डधारियों को ही 18 प्लस वैक्सीनेशन के लिए मौका दिया था। जिसके चलते कथित भेदभाव किए जाने के मामले को लेकर दूसरे वर्ग के लोगों ने काफी विरोध किया था। बताया जा रहा है कि रोक लगने से पहले जिले में करीब 1600 युवाओं का टीकाकरण किया गया। अकेले राजनंादगांव जिले में अंत्योदय कार्डधारियों की संख्या 2 लाख 50 हजार के करीब है। इस मामले में भाजपा और कांग्रेस आमने-सामने थे। भाजपा को दूसरे वर्ग के लोगों का समर्थन था। आखिरकार आज से टीकाकरण की शुरूआत कर दी गई। वैसे राजनांदगांव जिले में 18 वर्ष से अधिक उम्र वालों के लिए टीकाकरण की सप्लाई बेहद कम तादाद में की गई है। लगातार सप्लाई के बाद ही लोगों को टीका का लाभ मिलेगा। इस बीच बख्शी स्कूल में वैक्सीनेशन की शुरूआत होते ही लोगों का हुजूम उमडऩे लगा। वैक्सीन लगाने वालों के लिए सेंटर में व्यवस्था चरमराई  नजर आई। 

सीएमएचओ डॉ. मिथलेश चौधरी ने सेंटर का मुआयना करते कर्मियों को बेहतर व्यवस्था करने के निर्देश दिए। यहां यह बता दें कि अंत्योदय के बाद  अन्नपूर्णा नि:शक्तजन, एपीएल कार्डधारियों में वैक्सीनेशन शुरू होने से खुशी भी है। राजनांदगांव जिले में अन्नपूर्णा कार्डधारियों की तादाद 724, नि:शक्तजन 411, एपीएल के एक लाख 67 हजार 143 व प्राथमिकता कार्डधारी 11 लाख 63 हजार 173 है। बहरहाल राजनांदगांव जिले में 18 प्लस टीकाकरण की शुरूआत होने से युवा भी सेंटरों में पहुंचने लगे हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news