महासमुन्द

नपाध्यक्ष ने बांटे सूखा राशन
07-May-2021 7:42 PM
 नपाध्यक्ष ने बांटे सूखा राशन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

महासमुंद, 7 मई। नगर पालिका द्वारा गरीब एवं जरुरतमंद परिवारों को नियमित सूखा राशन वितरण किया जा रहा है। नगर पालिका अध्यक्ष प्रकाश चंद्राकर ने गुरूवार को वार्ड नंबर 11, 12 तथा 17 में पार्षदों की मौजूदगी में दो-दो सौ पैकेट राशन बांटा है। नगर पालिका सीमा के विभिन्न वार्डों में अब तक 6 हजार से अधिक राशन पैकेट घरों घर पहुंचाया गया है। इस दौरान पालिका अध्यक्ष श्री चंद्राकर ने लोगों से वार्डों में सफाई व्यवस्था, तीन समय पानी सप्लाई में किसी भी प्रकार की समस्या के संबंध जानकारी भी ली। उन्होंने कहा किए वार्डों में कोई भी समस्या हो तो तत्काल इसकी सूचना नगर पालिका को दें। ताकि समस्या का निदान जल्द से जल्द किया जा सके। उन्होंने अपील की कि कोविड.19 से बचाव के लिए जिला प्रशासन के द्वारा बताए गए नियमों का पालन करें और मास्क का उपयोग, सोशल डिस्टेंसिंग सामाजिक दूरी का पालन करें। नियमित साबुन से हाथों को धोना या फिर हाथों को सैनिटाइजर करने काम करते रहे।

इस अवसर पर सभापति रिंकू चंद्राकर,पार्षद शोभना यादव, जगत महानंद, राहुल चंद्राकर,पूर्व पार्षद कपिल साहू, अजय यादव, गोलू मदनकार आदि उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news