महासमुन्द

पार्षद निधि से पीपीई कीट एवं कफ न की स्वीकृति की मांग
07-May-2021 7:36 PM
पार्षद निधि से पीपीई कीट एवं  कफ न की स्वीकृति की मांग

महासमुंद, 7 मई। वार्ड नंबर 20 के पार्षद महेंद्र जैन ने शासन से सत्र 2020 21 में प्राप्त तीन लाख में शेष राशि 2 लाख 80 हजार रुपए को शासकीय अस्पताल में पीपीई किट तथा कफन कीट के लिए दे दी है। इसकी स्वीकृति हेतु उन्होंने एक पत्र लिखकर कलेक्टर महासमुंद एवं मुख्य नगरपालिका अधिकारी महासमुंद को जारी की है जिसमें महेंद्र जैन ने कहा है कि गरीब लोग कोरोना से मृत परिवार के सदस्य के अंतिम संस्कार के समय अथवा स्वास्थ्य लाभ ले रहे अपने परिवार के सदस्यों से मिलने के समय पीपी कीट को बाहर मेडिकल स्टोर से महंगे दामों में खरीदने मजबूर हैं। मन में विचार आया है कि अपनी पार्षद निधि को इस कार्य के लिए खर्च कर सकूं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news