महासमुन्द

राशन दुकानों का निरीक्षण
07-May-2021 7:35 PM
राशन दुकानों का निरीक्षण

महासमुंद, 7 मई। संसदीय सचिव श्री चंद्राकर ने गुरूवार को राशन दुकानों का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने राशन भंडारण की जानकारी भी ली। गौरतलब है कि सार्वजनिक वितरण प्रणाली के गरीब हितग्राहियों को मई व जून महीने का चावल मुफ्त में दिया जाएगा। संसदीय सचिव श्री चंद्राकर ने कोरोना संकट से बचाव के लिए लगाए गए लॉकडाउन के बीच राज्य सरकार ने गरीबों के लिए बड़ी राहत देने का फैसला लिया है। उन्होंने निरीक्षण के दौरान राशन दुकान के कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए।

श्री चंद्राकर ने जिला हॉस्पिटल में कोरोना मरीजों के बेहतर इलाज के लिए दो कंसंट्रेटर मशीन दान देने पर बिरकोनी स्थित मनोरमा इंडस्ट्रीज लिमिटेड के प्रेसीडेंट आशीष शराफ  व वायस प्रेसीडेंट दीप शराफ , जीएम गौतम दास का आभार जताया है। संसदीय सचिव श्री चंद्राकर की पहल पर उक्त इंडस्ट्रीज प्रबंधन ने कंसंट्रेटर मशीन दान की है। जिसे कल गुरूवार की शाम जिला हॉस्पिटल को सौंपा गया। इस दौरान सिविल सर्जन डा एनके मंडपे मौजूद थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news