बलौदा बाजार

आपदा को अवसर बना रहे किराना दुकानदार, अधिक दामों में बेचने की मिल रही शिकायतेंआपदा को अवसर बना रहे किराना दुकानदार, अधिक दामों में बेचने की मिल रही शिकायतें
07-May-2021 5:49 PM
आपदा को अवसर बना रहे किराना दुकानदार, अधिक दामों में बेचने की मिल रही शिकायतेंआपदा को अवसर बना रहे किराना दुकानदार, अधिक दामों में बेचने की मिल रही शिकायतें

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सरसींवा, 7 मई।
जिले के सरसींवा अंचल में इस समय किराना सामानों में व्यापारी वर्ग खूब मुनाफा कमा रहे हैं। लोगों को सामानों की किल्लत के नाम से लूटा जा रहा है। राशन सामग्री को अनाप शनाप दरों पर बेचने की शिकायतें मिल रही हैं। अंचल के लोगों ने इस पर तत्काल अंकुश लगाने की मांग की है।  

अधिक दामों पर किराना समान विक्रय करने की शिकायत मिलने पर ‘छत्तीसगढ़’  प्रतिनिधि ने कई गांवों में लोगों से इसकी पड़ताल की तो शिकायत सही पाई गई। ग्राहकों को पूछा गया, तो अरहर दाल 200 रू किलो,खाने का तेल 180 रू लीटर,आलू प्याज 35 रू किलो में बेचा जा रहा है। 

सरसींवा नगर के एक व्यापारी ने बताया कि भीड़ न  बढ़ाने की शर्त पर नायब तहसीलदार भटगांव के अश्वनी चंद्रा ने 7 मई से सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक दुकान खोलकर सामान बिक्री करने की अनुमति  दिया गया है, जबकि प्रशासन ने गली मोहल्लों की किराना दुकानो को ज्यादा लोगों की भींड न करने की शर्त पर  खोलने की अनुमति दी है। 

सरसींवा के व्यापारी दिलीप अग्रवाल ने बताया कि मेरे यहां खाद्य तेल 145 रू लीटर, दाल अच्छी क्वॉलिटी की 100 से 105 रू किलो में और आलू प्याज18- 18 रू किलो में विक्रय किया जा रहा है।  उन्होंने आगे कहा कि समानों की कोई किल्लत नही है। 

वहीं कोट के ग्राहक अरुण कुमार ने बताया कि जब मैं पेंड्रावन की एक किराना दुकान में समान लेने गया तो अधिक कीमत की वजह से मैं बिना सामान लिए ही,घर वापस आ गया। उन्होंने बताया कि उस दुकान वाला ने तेल को 180 रू,अरहर दाल 200 रू,आलू प्याज को 35 रू में विक्रय मूल्य बताया। समीपस्थ ग्राम बिलासपुर के ईश्वर बंजारे ने भी महंगे किराना सामान क्रय करने की जानकारी दी।

इस संदर्भ में बलौदाबाजार जिला खाद्य अधिकारी चित्रकांत धु्रव ने बताया कि कालाबाजारी, मुनाफाखोरी को रोकने के लिए हर ब्लॉक में एक एक तहसीलदार से साथ टीम बना दी गई है जो इसकी शिकायत मिलने पर कार्यवाही करेंगे और निगरानी रखेंगे।

वहीं इस संबंध में बिलाईगढ़ तहसीलदार अश्वनी चंद्रा ने बताया कि हां अंचल में व्यापारी वर्ग समानों को अधिक दामों में बेच रहे हैं इसकी मुझे शिकायत मिली है मैं जांच के लिए जल्द सरसीवा अंचल पहुंचूंगा। अगर सही तरीके से कार्यवाही हुई तो निश्चित ही कालाबाजारी करने वाले कई लोग बेनकाब हो जाएंगे। 
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news