महासमुन्द

गाइड लाइन का पालन करवाते खुली दुकानों को बन्द करवाया
07-May-2021 5:44 PM
गाइड लाइन का पालन करवाते  खुली दुकानों को बन्द करवाया

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
पिथौरा, 7 मई।
लॉकडाउन आगे बढऩे के बाद अचानक नगर के व्यवसायियों द्वारा खोल ली गई दुकानों की खबर ‘छत्तीसगढ़’ में प्रकाशन के बाद स्थानीय प्रशासन ने कल ही तत्काल प्रभाव से गाइड लाइन का पालन करवाते हुए खुली दुकानों को बन्द करवाया। अब आज से पुन: पूर्व की तरह होम डिलीवरी किराना समान बिक्री की अनुमति दी गई है।

ज्ञात हो कि गुरुवार को लॉकडाउन बढऩे के साथ ही नई गाइड लाइन भी कलेक्टर द्वारा जारी कर दी गई थी। परन्तु गाइड लाइन में दिए गए निर्देशों को यहां के व्यवसायियों ने अपने अनुसार परिभाषित कर अपनी दुकानी खोल ली थी। जिसके कारण इन किराना दुकानी में भीड़ जुटने लगी थी।

कोरोना काल के बीच इस तरह के कार्य की खबर ‘छत्तीसगढ़’ ने प्रमुखता से प्रकाशित की थी। जिस पर संज्ञान लेते हुए कल दोपहर स्थानीय एसडीेएम राकेश कुमार गोलछा ने व्यापारी एकता मंच के पदाधिकारियों की बैठक लेकर गाइड लाइन के बारे में बताया और इसके अनुसार ही व्यवसाय करने के  निर्देश दिए। इसके बाद ही सभी व्यवसायियों ने प्रशासन के निर्देशों का पालन करते हुए दुकानी बंद कर नियमानुसार ही विक्रय करने की घोषणा की। अब नगर में पूर्व की तरह पूर्ण तालाबंदी है। इस संबंध में श्री गोलछा ने आम लोगों से भी घर पर ही रह कर कोरोना की चैन तोडऩे सहयोग करने की अपील की है।

इधर स्थानीय कोविड केअर सेंटर भी अब गति पकड़ चुका है। यहां प्रतिदिन मरीज उपचार के बाद स्वस्थ होकर सुरक्षित अपने घरों को लौट रहे है। अभी तक ठीक होकर डिस्चार्ज होने वाले मरीजों की संख्या 56 पहुंच गई है। 

शुक्रवार 7 मई को कुल 19 मरीज भर्ती हैं। इनमे से 10 ऑक्सीजन पर है और 9 आइसोलेशन वार्ड भें भर्ती हैं। 
ज्ञात हो कि स्थानीय एकलव्य स्कूल को कोविड केअर सेंटर बनाया गया है। शासन से इसके लिए अल्प फंड ही आबंटित किया गया था, परन्तु पिथौरा क्षेत्र में नव निर्मित व्यापारी एकता मंच के शुरुआती प्रयासों से यह केंद्र अब खासा व्यवस्थित हो चुका है। इसमें स्थानीय एसडीएम श्री गोलछा के मार्गदर्शन में व्यापारी मंच के अनूप अग्रवाल, रितेश महन्ती, राजेश गोयल सहित अग्रवाल समाज, सिक्ख समाज एवं कलार समाज द्वारा व्यापक सहयोग किया जा रहा है। सभी की सक्रियता से अब नगर जन एवं अन्य समाज के लोग भी वर्तमान आपदा में सहयोग के लिए आगे आ रहे है।

इसका सीधा लाभ उन ग्रामीणों तक भी पहुच रहा है जिनकी तबियत संक्रमण के चलते अत्यधिक खराब हो रही है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news