राजनांदगांव

पेंड्री में 102 ऑक्सीजन बेड रिक्त
07-May-2021 5:04 PM
पेंड्री में 102 ऑक्सीजन बेड रिक्त

राजनांदगांव, 7 मई। कोविड-19 की वैश्विक महामारी की दूसरी लहर ने लोगों के स्वास्थ्य को अत्यधिक प्रभावित किया है। इस गंभीर बीमारी के दुष्प्रभाव को देखते जिला प्रशासन द्वारा संपूर्ण जिले को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है। शहरी क्षेत्रों के साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में भी कोविड-19 के केस तेजी से बढ़ रहे हंै। संकट की इस घड़ी में शासन-प्रशासन द्वारा नागरिकों के स्वास्थ्य एवं सुरक्षा के लिए हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं। लगातार स्वास्थ्य विभाग की टीम इसके लिए कार्य कर रही है। पांच मई तक 43 हजार 876 मरीजों की रिकवरी हुई है। जबकि कुल कोरोना पॉजिटिव मरीज 52 हजार 529 रहे हैं वहीं एक्टिव प्रकरण 8 हजार 199 है। नागरिक राजनांदगांव में हॉस्पिटल में उपलब्ध बेड की जानकारी द्धह्लह्लश्चह्य://द्दश1ह्लद्धद्गड्डद्यह्लद्ध.ष्द्द.द्दश1.द्बठ्ठ/ पर जाकर प्राप्त कर सकते हैं। 6 मई को कोविड-19 के इलाज के लिए जिले के अस्पतालों में 1134 सामान्य बेड, 447 ऑक्सीजन बेड, 160 एचडीयू बेड, 118 आईसीयू बेड, 31 वेेंटिलेटर बेड खाली है। शासकीय मेडिकल कॉलेज पेंड्री राजनांदगांव में 102 ऑक्सीजन बेड, 80 एचडीयू बेड, 40 आईसीयू बेड, 12 वेेंटिलेटर बेड रिक्त है। 

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news