महासमुन्द

तेंदूपत्ता तोडऩे गई नाबालिग की गाज से मौत, 4 घायल
07-May-2021 4:52 PM
तेंदूपत्ता तोडऩे गई नाबालिग की गाज  से मौत, 4 घायल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 7 मई।
तेंदूपत्ता तोड़ाई शुरू होने के दूसरे दिन जिले में कल एक बड़ा हादसा हो गया। गाज गिरने से एक नाबालिग युवती की मौत हो गई, वहीं अन्य चार लोग घायल हो गए। मृतका अपने परिजनों के साथ तेंदूपत्ता तोडऩे के लिए गई थी। 

मामला बागबाहरा क्षेत्र के ग्राम सोनदादर का है। हादसा गुरुवार सुबह 6 बजे का है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है। वहीं घायलों को डायल 112 की मदद से सीएचसी बागबाहरा लाए गए जहां प्राथमिक इलाज के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई। 

जानकारी के अनुसार ग्राम सोनदादर के 40 से 50 संग्राहक तेंदूपत्ता तोडऩे के लिए आमगांव बांधा के पास अल सुबह गए हुए थे। संग्राहकों के साथ उनके बच्चे भी साथ में आए थे। तोड़ाई करते समय अचानक मौसम अचानक खराब हो गया और थोड़ी देर बाद गाज गिरा इससे तेंदूपत्ता तोड़ रही गांव की सुमन निराला (15) की मौके पर ही मौत हो गई।

ज्ञात हो कि तेंदूपत्ता संग्राहकों के परिवार का सामूहिक बीमा लघुवनोपज सहकारी समिति के द्वारा किया जाता है। इसमें संग्राहक के पूरे परिवार का बीमा होता है, ताकि तोड़ाई के समय यदि हादसा हो तो इसका लाभ परिवार को मिले। लेकिन इस योजना का लाभ 18 वर्ष या उससे अधिक आयु वालों को मिलता है । 

वनमंडलाधिकारी पंकज राजपूत ने बताया कि नाबालिग की मौत गाज गिरने से हुई है। वह अपने परिवार के साथ तेंदूपत्ता तोडऩे गई थी। लेकिन उन्हें सामूहिक बीमा का लाभ नहीं मिलेगा। 
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news