राजनांदगांव

मरीजों के उपचार के लिए 50 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की सुविधा
06-May-2021 6:53 PM
मरीजों के उपचार के लिए 50 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की सुविधा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 6 मई।
कलेक्टर टीके वर्मा ने बुधवार को दिग्विजय स्टेडियम स्थित डिस्ट्रिक वार रूम में कोविड-19 के संबंध में समीक्षा बैठक में कहा कि छत्तीसगढ़ शासन द्वारा ऑक्सीजन आवश्यकता मरीजों के उपचार के लिए राजनांदगांव जिले को 50 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर प्राप्त हुए है। जिससे मरीजों को तत्काल सुविधा मिल सकेगी। स्वस्थ डिजिटल हेल्थ फाउंडेशन बैंगलोर द्वारा छत्तीसगढ़ शासन रायपुर को ऑक्सीजन कंसंट्रेटर भेजा गया है। 

जिले को प्राप्त ऑक्सीजन कंसंट्रेटर को जिले के सभी विकासखंडों के कोविड केयर सेंटरों में भेजा जा रहा है। जिसके माध्यम से अब विकासखंडों में ऑक्सीजन आवश्यकता वाले मरीजों का ईलाज किया जाएगा। 

उन्होंने कहा कि कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम के लिए कंटेन्मेंट जोन अवधि बढ़ाया गया है। इस अवधि में विभिन्न सेवाओं को आंशिक छूट दी गई है। कलेक्टर ने सभी नागरिकों को आवश्यक कार्य होने पर ही घर से बाहर निकलने तथा कंटेनमेंट जोन के निर्देशों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने कहा है। उन्होंने कहा कि घर से बाहर निकलने पर मास्क जरूर लगाएं तथा कोरोना प्रोटोकाल का पालन जरूर करें।

कलेक्टर वर्मा ने कहा कि होम आईसोलेशन में रहने वाले मरीजों से लगातार संपर्क कर स्वास्थ्य की जानकारी लें तथा लक्षण नहीं होने पर उन्हें आईसोलेशन से डिस्चार्ज कर एंट्री करें। 18 से 44 वर्ष आयु के व्यक्तियों की टीकाकरण की समीक्षा लेते कहा कि इसकी संख्या में वृद्धि करें। 

लोगों को टीकाकरण के लिए प्रेरित करें। बैठक में जिला पंचायत सीईओ अजीत वसंत, अपर कलेक्टर सीएल मारकण्डेय, नगर निगम आयुक्त आशुतोष चतुर्वेदी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कविलाश टंडन, एसडीएम मुकेश रावटे, डिप्टी कलेक्टर विरेन्द्र सिंह, राहुल रजक, डीपीएम गिरीश कुर्रे, जिला शिक्षा अधिकारी एचआर सोम, शासकीय मेडिकल कालेज के अरविंद चौधरी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news