दुर्ग

कोरोना को नियंत्रित करने सेनेटाइजर मार्च
06-May-2021 6:09 PM
कोरोना को नियंत्रित करने सेनेटाइजर मार्च

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 6 मई।
कोरोना वायरस के नियंत्रण एवं रोकथाम हेतु प्रदेशव्यापी रियायत की घोषण के बाद गली मोहल्लों एवं कालोनियों में स्थित एकल किराना दुकानें, फल, सब्जी व्यवसायी एवं प्रतिष्ठानों के खुलने से 30 दिन के बाद जनता की चहलकदमी बढऩे से 60 वार्डो के दुकानों व सार्वजनिक स्थानों पर विधायक अरुण वोरा व महापौर धीरज बाकलीवाल के द्वारा युद्ध स्तर पर सैनेटाईजेशन मार्च किया।

जिसमें पुराना बस स्टैण्ड से इंदिरा मार्केट के आसपास के क्षेत्र से होते हुए फारिश्ता काम्पलेक्स के पास की गली-मौहल्लो सहित प्रतिष्ठानों के ताला खुलने के पूर्व वृहद स्तर पर सैनेटाईजेशन कार्य कराया गया। टैकर व पोटेबल स्प्रेयर मशीन के साथ ही 25 सीकर मशीन से हजारों लीटर सैनेटाईजर का स्प्रे किया गया। जो निरंतर जारी रहेगा। 

विधायक वोरा ने कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना ने जनजीवन को बुरी तरह एक वर्ष से प्रभावित किया है। इससे बचने के लिए सावधानी एक मात्र उपाय है। जिसके लिए शहर में वृहद स्तर पर सैनेटाईजेशन मार्च निकालकर कोरोना महामारी जंग के खिलाफ महाअभियान का कार्य किया गया। महापौर बाकलीवाल ने 60 वार्डो के गली.मोहल्लो को भी सैनेटाईज कराये जाने के लिए महापौर निधि से पार्षदों को सीकर मशीन उपलब्ध करायी गई है। निगम क्षेत्र के समस्त वार्डो में कोरोना मुक्त रखने पूरी संवेदनशीलता से साफ.सफाई और सैनेटाईजेशन कार्य कराया जा रहा है। इस दौरान निगम स्वास्थ्य अधिकारी दुर्गेश गुप्ताए वीरेन्द्र ठाकुरए वरिष्ठ कांग्रेसी नंदू महोबियाए राजेश शर्माए गौरव उमरेए संजय धनकारए हिमांशु सिन्हा सहित निगम के सफाई दरोगा व कर्मचारी मौजूद थे।

दुकान खोलने से पूर्व सेनेटाईजिंग अवश्य करायें  
विधायक श्री वोरा एवं महापौर श्री बाकलीवाल ने सेनेटाईजिंग के दौरान कहा कि शासन के द्वारा 17 मई तक लॉकडाउन की घोषणा कर दिया गया है जिसमें कुछ व्यवसाय और दुकानों को नियत समय तक दुकान खोलने की छूट दी है। 

अत: ऐसे दुकानदारों से अनुरोध है कि लॉकडाउन का नियमों का पालन करते हुये दुकानें खोलने के पूर्व दुकानों के बाहर, आस-पास भाग को सेनेटाईजिंग अवश्य करायें । 
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news