रायपुर

लॉकडाउन नियमों का उल्लंघन, दर्जनभर से अधिक दुकानें सील, रिलायंस स्मार्ट बाजार में भी ताला जड़ा
06-May-2021 6:04 PM
लॉकडाउन नियमों का उल्लंघन, दर्जनभर से अधिक दुकानें सील, रिलायंस स्मार्ट बाजार में भी ताला जड़ा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 6 मई। लॉकडाउन नियमों का उल्लंघन करने पर गुरूवार को आधा दर्जन से अधिक दूकानों को सीलबंद किया गया। नगर निगम के अमले ने रिलांयस स्मार्ट बाजार में भी तालाबंदी की।

लॉकडाउन के बीच गली-मोहल्लों की किराना दुकान को छूट दी गई है। इसी तरह कृषि उपकरणों की दूकानों को भी खोलने की अनुमति दी गई है। मगर कई जगहों पर दूसरी दुकानें भी खुली रहीं। नगर निगम के अमले ने आज सुबह से ही अभियान चलाया। सभी 10 जोन में जांच पड़ताल की गई।

नगर निगम जोन 9 की टीम ने जोन के अंतर्गत जोन कमिश्नर संतोष पाण्डेय के नेतृत्व में लॉकडाउन नियमों का खुला उल्लंघन किए जाने पर रिलायंस स्मार्ट बाजार को तत्काल ताला लगाकर सीलबंद करने की कार्यवाही की गई। जोन 9 ने दलदलसिवनी बाजार को निर्धारित समय के बाद खुला पाकर तत्काल बंद करवाया। जोन 7 की टीम ने महोबा बाजार कोटा रोड में जोन कमिश्नर  एन. आर. रत्नेश की अगुवाई में राजा पोल्ट्री फार्म और ब्रायलर हाउस मुर्गा दुकान को तत्काल बंद कराकर सीलबंद करने की कार्यवाही की गई। जोन 7 की टीम ने तात्यापारा में शासकीय उचित मूल्य की दुकान में जमा भारी भीड़ को हटाने कोरोना प्रोटोकॉल नियमों के अंतर्गत कार्यवाही की।

जोन 2 की टीम ने जोन के अंतर्गत जोन कमिश्नर  विनय मिश्रा के नेतृत्व में लॉकडाउन नियमों का उल्लंघन करने पर विजय आलू कम्पनी दुकान को ताला लगाकर तत्काल सीलबंद करने की कड़ी कार्यवाही की। जोन 5 की टीम ने जोन कमिश्नर चन्दन शर्मा के नेतृत्व में सुन्दर नगर रोड में अभिषेक डेयरी एवं डंगनिया रोड में लक्ष्मी डेयरी को लॉकडाउन नियमों का पालन नहीं करने पर ताला लगाकर सीलबंद करने की कार्यवाही की।

इसी प्रकार नगर निगम जोन 4 की टीम ने जोन कमिश्नर लोकेश चंद्रवंशी की अगुवाई में जोन के तहत गणेशराम नगर मार्ग में लॉकडाउन नियम को तोड़े जाने पर व्यवसायी घनाराम साहू की दुकान एवं रहेजा फल दुकान को तत्काल ताला लगाकर सीलबंद करने कार्रवाई की। नगर घड़ी चौक बाबा गुरू घासीदास टाइम स्चयर में सुबह पोहा एवं चाय विक्रय करने टपरी चालू कर लॉकडाउन नियम तोडऩे पर उन्हें तत्काल कड़ाई के साथ बंद करवाया।

गोलबाजार, शास्त्री बाजार में भी अभियान चलाकर लॉकडाउन नियम का परिपालन व्यवहारिक रूप से करवाये जाने सतत मॉनिटरिंग जोन कमिश्नर के नेतृत्व में की गयी। जोन 1 की टीम ने ख़मतराई, भनपुरी बाजार, जोन 8 ने हीरापुर, कबीर नगर रामनगर बाजार, जोन 5 की टीम ने दंतेश्वरी मंदिर चौक बाजार जोन 3 ने शंकर नगर बाजार, जोन 4 ने श्रीगणेश मंदिर बूढ़ापारा चौक बाजार को नियत समय के बाद भी खुले रहने पर जोन कमिश्नर की अगुवाई में पुलिस प्रशासन की टीम के साथ मिलकर कड़ाई से हटाने की कार्यवाही कोरोना प्रोटोकॉल नियमों का व्यवहारिक पालन करवाने के उद्देश्य से की।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news