राजनांदगांव

महामारी से लडऩे कलेक्टर को सहकारी बैंक अध्यक्ष ने सौंपा 6 लाख का चेक
06-May-2021 1:16 PM
महामारी से लडऩे कलेक्टर को सहकारी बैंक अध्यक्ष ने सौंपा 6 लाख का चेक

 एक दिन का वेतन कोरोना कोष में जमा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 6 मई।
वैश्विक महामारी कोरोना से जंग लडऩे में सहकारी बैंक के कर्मियों ने भी अपना योगदान दिया है। राजनांदगांव सहकारी केंद्रीय बैंक के अध्यक्ष सचिन बघेल ने कलेक्टर टीके वर्मा को आर्थिक मदद करते करीब 6 लाख रुपए का चेक सौंपा है। राजनांदगांव-कवर्धा जिले में कार्यरत तकरीबन 277 कर्मचारियों ने सहकारी बैंक अध्यक्ष को कोरोना से लड़ाई लडऩे के लिए अपना एक दिन का वेतन प्रशासन के हवाले किया है। 

बताया जा रहा है कि कोरोना से जंग लडऩे में यह राशि काफी कारगर होगी। सहकारी बैंक कर्मियों ने अपने एक दिन के पारिश्रमिक को सहकारी बैंक सीईओ सुनील वर्मा के पास जमा किया। उन्होंने कलेक्टर राहत कोष में 5 लाख 92 हजार रुपए का चेक दिया।
 
बैंक अध्यक्ष श्री बघेल ने ‘छत्तीसगढ़’ से कहा कि इस महामारी के दौर में सभी को एकजुट होकर लडऩा है। इस लड़ाई में सहकारी बैंककर्मी और प्रबंधन भी बराबर योगदान  दे रहा है। लिहाजा कलेक्टर को चेक सुपुर्द किया गया है। इस दौरान सहकारी बैंक कर्मचारी संघ अध्यक्ष आलोक झा और राजेश साहू भी उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news