बलौदा बाजार

संक्रमित प्रेमी की अस्पताल में मौत, तीन दिन पहले प्रेमिका ने की थी खुदकुशी
05-May-2021 9:00 PM
संक्रमित प्रेमी की अस्पताल में मौत, तीन दिन पहले प्रेमिका ने की थी खुदकुशी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलौदाबाजार, 5 मई। जिस प्रेमी के कोरोना संक्रमित होने पर बलौदाबाजार में महिला ने 3 दिन पहले खुदकुशी की थी, उसने भी मंगलवार तडक़े इलाज के दौरान रायपुर के एक प्राइवेट अस्पताल में दम तोड़ दिया।

महिला करीब एक माह पहले ही बेमेतरा में अपने पति को छोड़ युवक के साथ भागकर बलौदाबाजार पहुंची थी। दोनों का अंतिम संस्कार उनके गृहग्राम बेमेतरा के कठिया में एक ही श्मशान घाट पर एक दिन के अंतर में किया गया।

जानकारी के मुताबिक, बेमेतरा के ग्राम कठिया निवासी पूर्णिमा साहू (37) व सुरेंद्र साहू (45) भागकर आए और बलौदाबाजार में नेवरा के वार्ड 15 में किराए के मकान में साथ रह रहे थे। इसी बीच 30 अप्रैल को सुरेंद्र संक्रमित हो गया। उसे पहले नेवरा के अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन हालत गंभीर होने पर रायपुर रेफर कर दिया गया था। वहां वह आईसीयू में भर्ती था। इस सदमे से शुक्रवार शाम को पूर्णिमा ने फंदा लगाकर जान दे दी थी। इसके बाद 3 दिन बाद अब सुरेंद्र ने भी इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।

कोरोना टेस्ट के चलते देर से हुआ पोस्टमार्टम, महिला की रिपोर्ट आई निगेटिव

नेवरा थाना प्रभारी शरद चंद्रा ने बताया कि कोरोना टेस्ट कराने के चलते पूर्णिमा साहू के शव का पोस्टमार्टम कराने में देर हुई। उसकी कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई थी। इसके बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। ग्रामीणों ने बताया कि सोमवार को पूर्णिमा का अंतिम संस्कार किया गया। वहीं अगले दिन सुरेंद्र की मौत के बाद गांव के उसी श्मशान घाट पर उसके शव का भी अंतिम संस्कार कोविड प्रोटोकॉल के तहत किया गया है। फिलहाल पुलिस महिला के आत्महत्या मामले में परिजनों से पूछताछ करेगी।

पुलिस ने बताया कि महिला पूर्णिमा साहू का पड़ोस में रहने वाले सुरेंद्र साहू के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। होली के दिन सुरेंद्र अपने दोस्तों के साथ महिला के घर के सामने नगाड़ा बजाते हुए नाच रहा था। महिला के परिजनों ने मना किया, नहीं माने तो नगाड़ा फोड़ दिया था। इसे लेकर दोनों पक्षों में विवाद हुआ। मामले में शिकायत करने परिजन थाने पहुंचे। वहां से महिला ने अपने पति के सामने ही प्रेमी के साथ रहने की बात कही और उसके साथ चली गई थी।

कठिया में कोरोना से अब तक 5 मौतें

बेमेतरा जिले में लगातार संक्रमण बढ़ता जा रहा है। मंगलवार को 2 मरीजों की मौत हो गई। इनमें एक महिला भी शामिल है। महिला का पति डॉक्टर है। महिला का अंतिम संस्कार उसके गृहग्राम खुड़मुड़ी में किया गया। संक्रमित होने के बाद महिला का अस्पताल में इलाज चल रहा था। कठिया में अब तक कुल 5 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है। इसके बाद भी लोग लापरवाही बरत रहे हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news