बालोद

बीएसपी अस्पताल के बंद हिस्से में 10 बिस्तर कोरोना आइसोलेशन सेंटर शुरू
05-May-2021 8:59 PM
 बीएसपी अस्पताल के बंद हिस्से में 10 बिस्तर कोरोना आइसोलेशन सेंटर शुरू

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दल्लीराजहरा, 5 मई। बीएसपी प्रबंधन की सकारात्मक पहल प्रशासन एवं जन प्रतिनिधियों की मांग पर बीएसपी अस्पताल के बंद हिस्से में 10 बेड कोविड आइसोलेशन सेंटर का कार्य प्रारंभ किया गया।  बीएसपी अस्पताल के बंद हिस्से में बनाए जा रहे कोविड वार्ड का अवलोकन करने राजेश दशोड़े सांसद प्रतिनिधि एवं राकेश द्विवेदी महामंत्री भाजपा मंडल, सुजीत झा उपाध्यक्ष भाजपा मंडल पहुंचे।

बीएसपी प्रबंधन द्वारा कांकेर लोकसभा के सांसद मोहन मंडावी की पहल एवं भाजपा पदाधिकारी, यूनियन  व जन प्रतिनिधियों की लगातार मांग पर एवं प्रशासन के सहयोग से बीएसपी प्रबंधन द्वारा कोरोना के इलाज हेतु सकारात्मक पहल करते हुए बीएसपी अस्पताल के बंद पड़े एक हिस्से में 10 बिस्तर का आइसोलेशन वार्ड बनाने का कार्य प्रारंभ कर दिया गया।

सांसद द्वारा सीजीएम माइंस तपन सूत्रधार से चर्चा कर जल्द से जल्द कोविड वार्ड का कार्य पूरा करने का आग्रह किया इस पर सीजीएम माइंस द्वारा जानकारी दी गई कि वर्तमान में अस्पताल के एक भाग का कार्य पूरा होने पर है एवं इसके लिए 4 डॉक्टरों एवं 10 स्टाफ नर्सों व 6 वार्ड बॉय की नियुक्ति की प्रक्रिया भी चल रही है यथा शीघ्र इसे प्रारंभ कर दिया जाएगा एवं बाकि ऊपर के भाग पर भी आवश्यकता के अनुसार कार्य प्रारंभ किया जाएगा। कुछ समय पूर्व स्थानीय भाजपा नेता राकेश द्विवेदी एवं जनप्रतिनिधि की मांग पर जिला कलेक्टर एवं सिटी मजिस्ट्रेट ऋषिकेश तिवारी, तहसीलदार प्रतिमा अभिषेक झा,सीजीएम् तपन सूत्रधार बीएसपी अस्पताल के बंद हिस्से का निरिक्षण कर कोविड वार्ड खोलने की सहमति दी थी।

राजेश दशोड़े सांसद प्रतिनिधि ने कांकेर लोकसभा भाजपा सांसद मोहन मंडावी एवं प्रशासन व बीएसपी प्रबंधन के प्रति आभार व्यक्त किया एवं कहा कि बीएसपी अस्पताल के बंद हिस्से में आइसोलेशन सेंटर के निर्माण से शहर की जनता एवं आसपास के क्षेत्रों के लोगों के लिए यह जर्जर भवन प्राणदायिनी बनेगा।

भाजपा के मण्डल महामंत्री राकेश द्विवेदी ने कहा कि कोरोना के बढ़ते प्रकोप के बीच शासन प्रशासन अपनी क्षमता के अनुरूप रोकथाम के प्रयास में जुटा हुए है। संक्रमित मरीजों को टीकाकरण के लिए घर घर जाकर जागरूक करने में लगे हुए है। वहीं बीएसपी प्रबंधन भी अपने कर्मचारियों एवं उनके परिजनों के साथ साथ शहर के नागरिकों के हितों को ध्यान में रखते हुए कार्य कर रही है। 

सुजीत झा भाजपा मंडल उपाध्यक्ष ने कहा कि बीएसपी अस्पताल के  70 प्रतिशत सर्वसुविधायुक्त हिस्सा जो कि बंद पड़ा था उसे एक कोरोना आइसोलेशन अस्पताल के रूप में विकसित किया जा रहा है। यह जनता एवं बीएसपी के कर्मचारियों को अब भिलाई भेजने की जरुरत नहीं पड़ेगी और मरीजों को जल्द ही बेहतर सुविधा उपलब्ध हो सकेगी। बीएसपी प्रबंधन द्वारा सकारात्मक पहल करते हुए निम्न कार्यों के लिए शासन को सहयोग प्रदान करते हुए जगह उपलब्ध कराया, जिसमें कोविड जांच केंद्र (माइंस ऑफिस गेट के पास), आइसोलेशन सेंटर (लाल मैदान), कोविड टीकाकरण के लिए बीएसपी अस्पताल में स्थान दिया गया है। बीएसपी द्वारा बंद किए स्कूल भवन को शासन ने एकलव्य विद्यालय में 100 बिस्तर ऑक्सीजन युक्त सेंटर प्रशासन के सहयोग से बनाया गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news