बलौदा बाजार

कोरोना अस्पताल में सुविधाओं का विस्तार, 5 नये वेंटिलेटर मशीन,बढक़र हुई अब 13
05-May-2021 8:55 PM
कोरोना अस्पताल में सुविधाओं का विस्तार, 5 नये वेंटिलेटर मशीन,बढक़र हुई अब 13

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलौदाबाजार, 5 मई। कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए आज एक बड़ी राहत भरी खबर आई। जिला मुख्यालय स्थित कोविड केयर हॉस्पिटल में सुविधाओं का विस्तार किया गया। हॉस्पिटल में आज 5 नए आधुनिकतम वेंटिलेटर मशीने स्थापित की गई जो पूरी तरह सें अपनी सेवाएं देने के लिए तैयार हैं। इस तरह अब वेंटिलेटर मशीनों की संख्या बढक़र 13 हो गयी है। पूर्व में केवल 8 मशीनें ही कार्यरत थे।

जिला मुख्य स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारी डॉ.खेमराज सोनवानी ने बताया मशीनों की कुल लागत लगभग 30 लाख रुपये हैं। प्रत्येक मशीन 6 लाख रुपये की हैं। जिसे जिला प्रशासन ने जनसहयोग एवं उधोगों के सहयोग से खरीदे गए हैं।

यह मशीन डिजिटल एवं उच्च तकनीकी आधारित मशीनें हैं। इससे मरीजों को बड़ी राहत मिलेगी। कलेक्टर सुनील कुमार जैन आज इसके लिए सभी दान दाताओं का आभार व्यक्त करतें हुए कहा कि आप सभी सहयोग से हम निश्चित ही कोरोना को हरा पाएंगे। आज कोविड केयर हॉस्पिटल में 5 वेंटिलेटर मशीन स्थापित करनें से जिले के गंभीर मरीजों को बड़ी राहत मिलेगी। आने वाले समय मे हमारा जिला कोविड से लडऩे पूरी तरह तैयार हैं।

स्वास्थ्य सुविधाओं का लगातार विस्तार किया जा रहा हैं। आने वाले दिनों में हम 600 बिस्तर कोविड हॉस्पिटल के प्रथम चरण के 320 बिस्तर हॉस्पिटल को प्रारंभ कर देंगे। जो अपने आप में पूरे राज्य के लिए मिशाल होगा। बेहद कम समय मे ही तैयार 120 आक्सीजन बिस्तर युक्त हॉस्पिटल लोगों को राहत प्रदान करेगा।यह हॉस्पिटल मंडी गोदाम को जन- प्रतिनिधि,उद्योग,जन सहयोग एवं जिला प्रशासन के सहयोग से प्रवर्तित कर बनाया गया हैं।

जो अपनें आप मे एक समाज का अनुकरणीय उदाहरण हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news