रायपुर

कोरोना से लोगों को बचाने मसीही समाज ने चलाया अभियान
05-May-2021 6:08 PM
कोरोना से लोगों को बचाने मसीही समाज ने चलाया अभियान

रायपुर, 5 मई। प्रदेश में कोरोना से लोगों को बचाने व कोरोना को खत्म करने के लिए मसीही समाज ने बड़ा अभियान चलाया है। सोमवार से पूरे प्रदेश में प्रार्थना चेन प्रारंभ हो गई है। ये लगातार तक एक महीने तक जारी रहेगी। इसके लिए प्रार्थना योद्धाओं और चर्चों को जिम्मेदारी दी गई है। छत्तीसगढ़ डायसिस (सीएनआई) द्वारा इसका आयोजन किया जा रहा है।

सोमवार को इसकी शुरूआत सेन्ट थोमा चर्च तिल्दा से हुई। पादरी सुषमा कुमार व पादरी सुबोध कुमार की अगुवाई में दिनभर लोगों ने प्रार्थनाएं की। 4 मई को सीएनआई चर्च सिमगा, 5 को सेंट जेकब चर्च जोरा रायपुर, 6 को सीएनआई चर्च तखतपुर, 7 को सीएनआई चर्च  पेंड्रारोड में प्रार्थना होगी। 8 को सीएनआई चर्च जरहागांव, 9 को, सीएनआई  चर्च फास्टरपुर, 10 को डिसाइपल्स चर्च करगीरोड कोटा, 11 को माता मंडली सेंट इम्मानुएल चर्च विश्रामपुर, 12 को सीएनआई चर्च भिलाई, 13 को विश्वासगढ़ चर्च रायगढ़, 14 मई को बैतेल चर्च बैतलपुर व 15 को ख्रीष्ट गृह चर्च भाटापारा में प्रार्थना होगी। 16 को सेंट अगस्टीन चर्च बिलासपुर, 17 को सीएनआई चर्च खरसिया, 18 तारीख को सीएनआई चर्च सक्ती की बारी है।

इसी तरह 19 को सीएनआई चर्च धरमजयगढ़, 20 मई को डायोसिशन महिला सभा, 21 को डायोसिशन युवा सभा, 22 को सेन्ट मैथ्यू चर्च रायपुर, 23 को  डिसाइपल्स चर्च बिलासपुर, 24 को सीएनआई चर्च महासमुंद 25 को सीएनआई रूरल चर्च तिल्दा, 26 को सीएनआई मेरी एंड जोजफ चर्च महासमुंद, 27 को सीएनआई चर्च कोरबा, 28 मई को ब्लैसिंग स्टोन चर्च अम्बिकापुर, 29 को सीएनआई चर्च परसापानी, सी.एन.आई चर्च, दल्लीराजहरा 30 को सीएनआई चर्च मोहगांव व 31 मई को सीएनआई चर्च रायगढ़ रूरल में लगातार एक माह की चेन प्रेयर चलेगी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news