कोरिया

भाजपा की महिलाओं ने दिया कोरोना वायरस से बचने का संदेश - दवाई के साथ कड़ाई भी
05-May-2021 5:55 PM
भाजपा की महिलाओं ने दिया कोरोना वायरस से बचने का संदेश - दवाई के साथ कड़ाई भी

छत्तीसगढ़ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 5 मई।
कोरोना महामारी के इस कठिन समय में भाजपा की महिलाओं ने सोशल मीडिया में एक वीडियो के माध्यम से लोगों को जागरूक किया और बताया कि इस कठिन दौर में किस तरह से हम सरकारी नियमों का पालन कर वैश्विक महामारी कोरोना से बच सकते हैं। 

प्रदेश भाजपा महिला मोर्चा की महामंत्री व पूर्व संसदीय सचिव चंपा देवी पावले ने कहा कि कोरोना के इस कहर से बचें, घर में रहें और सुरक्षित रहें सामाजिक दूरी है बहुत जरूरी। भाजपा महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष उर्मिला नेताम ने लोगों को सलाह दी कि 2 गज की दूरी मास्क है जरूरी। 

भारतीय जनता युवा मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रूबी पासी ने लोगों से अपील की कि कोरोना वायरस से सावधान रहें अफवाहों से बचें, क्योंकि सावधानी ही बचाव है। जिला कन्या शक्ति संयोजिका कोमल पटेल ने लोगों को सलाह दी कि यदि हम सब नियमित मास्क पहनें तो पूरा देश सुरक्षित हो सकता है। 

जिला भाजपा महिला मोर्चा की जिला मंत्री प्रतिमा पटवा ने लोगों से आग्रह किया कि बेवजह घर से बाहर निकलना खतरनाक हो सकता है। घर पर रहें और सुरक्षित रहें। जिला की बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ की संयोजिका जया कर ने लोगों से निवेदन किया कि कोरोना से डरना नहीं है और न ही घबराना है, बल्कि हिम्मत रख कर हमें कोरोना वायरस से लड़ कर जीतना है। 

भाजपा महिला मोर्चा मंडल अध्यक्ष गीता पासी ने लोगों से अपील की कि कोरोना से अगर बचना है तो मास्क पहनना है और भीड़ से दूरी बनाए रखना है। भाजपा मंडल उपाध्यक्ष महेश्वरी सिंह ने लोगों से आग्रह किया कि सरकारी गाइडलाइन का पालन करें और सुरक्षित रहें। भाजपा महिला मोर्चा की जिला मीडिया प्रभारी डॉ. रश्मि सोनकर ने लोगों को कोरोना वायरस से जुड़ी अफवाहों से बचने की सलाह दी और उन्हें कहा कि कोई भी दवाई बिना डॉक्टरी सलाह के न लें सर्वप्रथम डॉक्टर से संपर्क करें और तभी उपचार करें। भाजपा कार्यकर्ता प्रियंका राय ने कहा कि इस समय कोई भी लापरवाही जानलेवा साबित हो सकती है, ऐसे में बिना जानकारी के कोई भी कदम ना उठाएं। इस तरह अगर हम सभी मिलकर इस कोरोना महामारी के कठिन दौर में जागरूक रहेंगे तो जल्द ही हम इस कोरोना वायरस को मात दे पाएंगे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news