बस्तर

सीसीटीवी कैमरे की मदद से चौक-चौराहों पर रखी जा रही नजर
04-May-2021 8:48 PM
 सीसीटीवी कैमरे की मदद से चौक-चौराहों पर रखी जा रही नजर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जगदलपुर, 4 मई। शहर के अलग-अलग क्षेत्रों में लगे सीसीटीवी कैमरे से बिना मास्क और अनाधिकृत तौर पर सामान बेचने वाले दुकानदारों पर नजर रखकर पुलिस के द्वारा चालानी कार्रवाई की जा रही है। पुलिस ने बिना मास्क 15 लोगों पर 1500/- रूपये,  दुकान खोल कर सामान बेचने वाले 11 दुकानदारों पर11,500/- रूपये, 9 वाहनों पर मोटरयान अधिनियम के तहत जुर्माना वसूला।

सीएसपी हेमसागर सिद्धार ने बताया कि बस्तर जिले में कोरोना संक्रमण के दृष्टिगत जिला प्रशासन के आदेशानुसार आगामी 6 मई तक लॉकडाउन का आदेश जारी किया गया है। मास्क की अनिवार्यता का उल्लंघन एवं दुकान से ग्राहकों को अनाधिकृत तौर पर सामान बेचने वाले दुकानदारों के विरूद्ध जगदलपुर पुलिस द्वारा अभियान चलाकर कार्रवाई की गई है। उक्त अभियान में जगदलपुर शहर के अलग अलग चौक-चौराहों पर सीसीटीवी कैमरे लगाये गये है जिसकी नियमित तौर पर पुलिस के द्वारा मानिटरिंग किया जा रहा है और जहां कहीं बिना मास्क के लोग घूमते और दुकानदार द्वारा दुकान खोलकर अनाधिकृत तौर पर ग्राहकों को सामान बिक्री करने वालो पर कैमरे में देखकर, मोबाईल पेट्रोलिंग के माध्यम से कार्यवाही किया जा रहा है । इसी अभियान के तारतम्य में आज बिना मास्क के घूमने वाले 15 लोगों पर कार्रवाई किया गया है। इसके अतिरिक्त दुकान खोलकर अनाधिकृत तौर पर सामान बिक्री करने वाले 11 दुकानदारों पर कार्रवाई कर 11,500/- रूपये अधिरोपित किया गया है एवं 9 वाहन चालकों के खिलाफ मोटर यान अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है। आगे भी यह कार्रवाई जारी रहेगी। ज्ञात हो कि जगदलपुर शहर में 25 से अधिक चौक चौराहों पर 161 सीसीटीवी कैमरे लगाये हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news