दन्तेवाड़ा

कलेक्टर ने नये कोविड सेंटरों का लिया जायजा
04-May-2021 7:00 PM
कलेक्टर ने नये कोविड सेंटरों का लिया जायजा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दंतेवाड़ा, 4 मई। कलेक्टर दीपक सोनी के मार्गदर्शन में कोरोना से जंग जीतने जिला प्रशासन युद्ध स्तर की तैयारी में जुटा है। एक ओर जहां संपूर्ण जिले में  प्रोफिलैक्टिक किट घरों घर बांटा जा रहा है, किरंदुल, बचेली में शत प्रतिशत घरों में  प्रोफिलैक्टिक किट बांटा जा चुका है, जिससे वहां कोरोना वायरस का संक्रमण एक हद तक नियंत्रित हुआ है, वहीं दूसरी ओर जिले में कोविड केयर सेंटर और बिस्तरों की संख्या में भी इजाफा किया जा रहा है।

कलेक्टर दीपक सोनी ने जिला स्तरीय कोर कमेटी की बैठक में जिले में तीन और कोविड केयर सेंटर बनाने का निर्णय लिया है, जिसमें जावंगा स्थित एकलव्य आवासीय विद्यालय, प्री मैट्रिक छात्रावास दंतेवाड़ा और निर्माणाधीन इंडोर स्टेडियम दंतेवाड़ा को शामिल किया गया है। कलेक्टर ने उक्त भवनों का निरीक्षण कर आवश्यक सुविधाएं मुहैया कराने के निर्देश दिए हैं। बेड, आक्सीजन सिलेंडर, वेंटीलेटर, तथा अन्य उपकरणों के साथ पर्याप्त मात्रा में दवाई, सेनेटाइजर, मास्क, ग्लब्स, पीपी किट, तत्काल आर्डर कर मंगाने के निर्देश दिए। डॉक्टर, मेडिकल स्टॉफ, के भर्ती के भी निर्देश दिए। कोरोना जागरुकता दल, एक्टिव सर्विलेंस को भी कांटेक्ट ट्रेसिंग कर टेस्टिंग कराने एवं प्रोफिलैक्टिक किट लोगों तक शीघ्र पहुंचाने के निर्देश दिए, ताकि कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोका जा सके। होम आइसोलेशन में रहने वालों का भी नियमित फॉलोअप लेने एवं सभी को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।

श्री सोनी ने अंत्योदय कार्ड धारी 18 से 44 वर्ष के नागरिकों एवं 45 वर्ष से अधिक उम्र के नागरिकों से टीकाकरण कराने की अपील भी की। बैठक एवं निरीक्षण के दौरान जिपं सीईओ अश्विनी देवांगन, एसडीएम अभिषेक अग्रवाल, सीएमएचओ डॉ. आर एल गंगेश, सीएस डॉ. संजय कुमार बघेल टीकाकरण नोडल अधिकारी डॉ. शुभाशीष मंडल, होम आइसोलेशन नोडल जिला आयुर्वेद अधिकारी डॉ. पटेल एवं तहसीलदार यशोदा केतारप सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news