दन्तेवाड़ा

स्वास्थ्य सुविधाएं बढ़ाने दी सहमति, इंटक नेे सीएमडी का जताया आभार
04-May-2021 6:58 PM
स्वास्थ्य सुविधाएं बढ़ाने दी सहमति, इंटक नेे सीएमडी का जताया आभार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बचेली /किरंदुल, 4 अप्रैल। कोविड 19 महामारी के बीच बैलाडीला क्षेत्र में स्थित बचेली व किरंदुल अस्पताल में स्वास्थ्य सुविधा बढ़ाने को लेकर विशाखापट्नम में आयोजित सब कमेटी की बैठक में श्रमिक संघों द्वारा मांग की गई थी जिस पर प्रबंधन के सकारात्मक कार्यवाही से मेटल माईन्स वर्कर्स यूनियन इंटक शाखा किरंदुल ने  सीएमडी का आभार व्यक्त किया है।

कोरोना महामारी से लडऩे के लिए एनएमडीसी प्रबंधन से स्वास्थ्य सुविधाओ की मांग की गई थी। जिसमे अस्पताल में सीटी स्कैन मशीन लगाने, वेंटिलेंटर की व्यवस्था एवं ऑक्सीजन प्लंट लगाने की मांग की गई थी।

मेटल माईन्स वर्कर्स यूनियन (एमएमडब्ल्यूयू) इंटक शाखा किरंदुल के तदर्थ समिति के प्रमुख एके सिंह, पीएल साहु, सदस्य बीएल तारम, दिलीप सिंह, आयतु राम कश्यप आदि तदर्थ समिति सदस्यों ने प्रबंधन के इस सकारात्मक कार्यवाही पर सीएमडी का आभार व्यक्त किया है। एके सिंह ने बताया कि  विशाखापट्टनम में सम्पन्न सब कमेटी की बैठक में यूनियन की मांग पर किरंदुल के अस्पताल और बचेली  के एनएमडीसी  अपोलो अस्पताल में प्रबंधन द्वारा अतिशीघ्र सिटीस्कैन मशीन लगवाने की सहमति प्रदान की गई थी। जिस पर प्रबंधन द्वारा यूनियन को जानकारी दी गई है कि सिटीस्कैन मशीन की फाइल आगे बढ़ गई है और डेड ऑफिस द्वारा इसे वार्षिक बजट में शामिल कर अब परियोजना स्तर  प्रक्रियागत  है। दोनों अस्पतालों में अतिशीघ्र वेन्टिलेटर पहुंचने वाले हैं तथा दोनों अस्पतालों में ऑक्सीजन पर बाहरी निर्भरता समाप्त करने हेतु खुद का ऑक्सीजन प्लांट लगाने का प्रस्ताव है । इन सभी प्रबंधों से कोरोना जैसे महामारी से लडऩे में मदद मिलेगी तथा एनएमडीसी कर्मियों के साथ ही दक्षिण बस्तर के नागरिकों को उच्च स्तरीय इलाज के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा।  विषयों की गंभीरता अनुसार एनएमडीसी  के सीएमडी सुमीत देव  के  दिशानिर्देशों पर सकारात्मक कार्रवाई  हुई है , जिसके  लिए श्रम संगठन व  श्रमिक साथी सीएमडी, निदेशकों व दोनों परियोजनाओं के अधिशासी निदेशक एवं समस्त प्रबंधन टीम का आभार व्यक्त करते हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news