महासमुन्द

जिला अस्पताल का ओपीडी बंद, गर्भाशय उपचार प्रभावित
04-May-2021 6:12 PM
जिला अस्पताल का ओपीडी बंद, गर्भाशय उपचार प्रभावित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 4 मई।
सौ बिस्तर जिला असप्ताल में कोरोना संक्रमण की वजह से आपरेशन संबंधी उपचार पर रोक लगा रखी है। यही वजह है कि जिला अस्पताल में गर्भाशय संबंधी रोग हिस्ट्रेक्टमी का उपचार भी प्रभावित हो गया है। संक्रमण को ध्यान में रखते हुए इसके लिए ओपीडी भी बंद है। हालांकि अस्पताल में अभी अन्य रोगों के उपचार के लिए मरीज भी कम ही आ रहे हैं।

ज्ञात हो कि महिलाओं में पाए जाने वाले हिस्ट्रेक्टमी उपचार की सुविधा अस्पताल में इसी वर्ष प्रारंभ हुई है। जिसमें विगत मार्च माह में मेजर ऑपरेशन कर इससे पीडि़त दो महिलाओं का गर्भाशय निकाला गया है। मार्च के अंतिम दिनों में कोविड की दूसरी लहर शुरु होने के बाद अस्पताल में ऑपरेशन संबंधी रोग के उपचार पर रोक लगने के कारण इसका उपचार जिला अस्पताल में भी बंद हो गया है।

महिला रोग चिकित्सक गरिमा सतपथी ने बताया कि कोविड की वजह से अस्पताल में फिलहाल इसके लिए ओपीडी बंद है। शासन की ओर से संक्रमण को ध्यान में रखते हुए आपरेशन पर रोक लगा दी है। इसलिए ऐसे मरीज अभी अस्पताल नहीं आ रहे हैं। 

उन्होंने बताया कि वर्तमान में हिस्ट्रेकटमी रोग कामन हो गया है। सौ में से सात से 10 महिलाओं में यह सामने आ रहा है। मुख्यत: 35 से 45 आयु की महिलाओं में यह होता है। इसमें गर्भाशय का आकार बहुत बड़ा हो जाता है जिसके कारण एक्सेस ब्लीडिंग, यूरीन व मोशन में समस्याएं आती है। कई मामलों में यह धीरे-धीरे होता है तो कई में बहुत तेजी से बढ़ता है जो आगे जाकर कैंसर का रुप ले लेता है। 

अस्पताल में कई मरीजों का उपचार किया गया है और दो महिलाओं का आपरेशन भी उन्होंने किया है। जिला अस्पताल में इसकी सुविधा शुरु होने के बाद जिले के मरीजों को इसके उपचार के लिए बाहर जाने से निजात मिल गई है। बताया जाता है कि राजधानी सहित अन्य जगहों पर इसके उपचार के लिए कई लोगों को लाखों रुपए खर्च करना पड़ता है। पर अब उपचार शुरु होने से ऐसा नहीं होगा। हालांकि अभी कोविड के चलते भले उपचार व जांच प्रभावित है। लेकिन स्थिति सुधार होने के बाद इसका उपचार पुन: शुरु होने से मरीजों को लाभ मिलेगा।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news