महासमुन्द

जंगली सुअर का करंट से शिकार, 6 बंदी
04-May-2021 5:39 PM
जंगली सुअर का करंट से शिकार, 6 बंदी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
पिथौरा, 4 मई।
पिथौरा वन परिक्षेत्र में जंगली सुअर के शिकार के मामले में वन विभाग की टीम ने 6 लोगों को गिरफ्तार किया है। सभी आरोपी ग्राम मोहंदा थाना तेंदूकोना पिथौरा के रहने वाले हैं। वन विभाग की टीम ने इनके पास से जंगली सुअर का मांस व शिकार में प्रयुक्त हथियार जब्त कर वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम के तहत अपराध कायम किया है। पूछताछ में सभी ने पूर्व में भी इसी तरह से शिकार करने की बात स्वीकार की है। 

इस संबंध में वन परिक्षेत्र अधिकारी यूआर बसंत ने कहा कि पूर्व के किए गए शिकार के संबंध में भी पूछताछ किया जा रहा है। जंगली सुआर का शिकार करने के आरोप में ग्राम मोंहदा निवासी कुमार सिंग 30 साल, संतराम 65 साल, नेहरु 39 साल, गेंदराम 45 साल, लोकनाथ रावत 22 साल एवं लालूप्रसाद यादव 25 साल को गिरफ्तार किया गया है।

आरोपियों से जब्त मांस व सामान रू टीम ने आरोपियों को हिरासत में लेकर उसके पास से 19 नग बांस की खुंटी, 150 किलोग्राम काला वायर, एक किलो जीआई तार, 2 नग परसुल, 3नग कत्तल, 2 नग गुप्ती, 1 नग कुल्हाड़ी, सफेद बोरा, झिल्ली, शिकार में प्रयुक्त 2 नग लकड़ी का कुंदा एवं सुअर का मांस बरामद किया है। 

वन परिक्षेत्र अधिकारी यूआर बसंत ने बताया कि सोमवार को मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम मोंहदा में दुखमा बाई के खेत मेंं कुछ लोगों ने बिजली करंट प्रवाहित कर जंगली सुअर का शिकार किया है। सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम घटना स्थल पहुंची। जहां शिकार करने के प्रमाण मिले। टीम ने आसपास जांच पड़ताल की। इसी दौरान खेत के पास ही झोपड़ी दिखी। टीम जब वहां पहुंची तो 6 लोग वहां मौजूद थे और जंगली सुअर का मांस काट रहे थे। इसके बाद टीम ने सभी को हिरासत में लिया।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news