महासमुन्द

बागबाहरा एवं बसना तहसील के 13 क्षेत्र माइक्रो कन्टेनमेंट जोन में
03-May-2021 7:13 PM
बागबाहरा एवं बसना तहसील के 13 क्षेत्र माइक्रो कन्टेनमेंट जोन में

महासमुंद, 3 मई। जिले में कोविड.19 वायरस संक्रमण के रोकथाम के लिए हर स्तर पर व्यापक प्रयास किए जा रहे हैं। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी डोमन सिंह ने बागबाहरा तहसील के ग्राम लमकेनी, देवरी, बकमा, भिलाईदादर एवं ग्राम खम्हरिया के दो क्षेत्र तथा इसी प्रकार बसना तहसील के ग्राम भंवरपुर के 7 क्षेत्रों  के संदिग्ध मरीजों के सेम्पल जॉच रिपोर्ट पॉजिटीव पाए जाने के कारण कोरोना वायरस के संक्रमण के फैलाव को दृष्टिगत रखते हुए उक्त क्षेत्र के नीचे वर्णित चौहद्दी को माइक्रो कन्टेनमेंट जोन घोषित किया है। ज्ञात हो कि रविवार को महासमुंद जिले में 505 नये संक्रमितों की पहचान हुई है। 

कटेंनमेंट जोन के चिन्हित क्षेत्र अंतर्गत सभी दुकानें एवं अन्य वाणिज्यिक प्रतिष्ठान आगामी आदेश पर्यन्त बंद रहेंगे। प्रभारी अधिकारी द्वारा उक्त क्षेत्र मेें घर पहुॅच सेवा के माध्यम से आवश्यक वस्तु की आपूर्ति उचित दरों पर सुनिश्चित की जाएगी। सभी प्रकार के वाहनों के आवागमन पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। मेडिकल इमरजेंसी को छोडक़र अन्य किन्हीं भी कारणों से घर के बाहर निकलना प्रतिबंधित होगा। स्वास्थ्य विभाग के मानकों के अनुरूप व्यवस्था के लिए पुलिस पेट्रोलिंग सुनिश्चित की जाएगी। स्वास्थ्य विभाग के निर्देशानुसार आवश्यक सर्विलांस कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग एवं सैम्पल जांच आदि की कार्रवाई की जाएगी।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news