महासमुन्द

टीकाकरण के लिए अधिकारी एक घंटे तक प्रेरित करते रहे, तब टीका लगवाने पहुंचे 18 प्लस वाले
03-May-2021 7:12 PM
टीकाकरण के लिए अधिकारी एक घंटे तक प्रेरित  करते रहे, तब टीका लगवाने पहुंचे 18 प्लस वाले

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 3 मई।
महासमुंद जिले में 18 प्लस के पात्र लाभार्थियों के लिए टीकाकरण अभियान शनिवार से आयोजित किया जा रहा है लेकिन लोग टीकाकरण केंद्र में अब भी कम संख्या में ही पहुंच रहे हैं। अभियान के दूसरे दिन रविवार को महासमुंद ब्लॉक के बिरकोनी स्वास्थ्य केंद्र को टीकाकरण सेंटर बनाया गया था।  जहां स्वास्थ्य कर्मी टीका लगाने के लिए 2 घंटे तक लाभार्थियों का इंतजार करते रहे। सुबह 10 बजे तक एक भी लाभार्थी के टीकाकरण सेंटर नहीं पहुंचने की स्थिति में महासमुंद के तहसीलदार व स्वास्थ्य केंद्र इंचार्ज के साथ गांव के अन्य जनप्रतिनिधियों ने एक घंटे तक पात्र लोगों को टीकाकरण के लिए प्रेरित किया। तब जाकर 11.15 बजे सेंटर में पहला टीका 43 वर्षीय प्रमिला बाई को लगाया गया।

इस तीसरे चरण के वैक्सीनेशन प्रोग्राम के तीसरे दिन सोमवार को जिले के 15 स्थलों पर टीकाकरण सत्र आयोजित है। इन सेंटरों पर अंत्योदय राशनकार्ड धारी परिवार के 18 से 44 वर्ष के लोग कोरोना टीका लगवा सकते हैं। आज सुबह से महासमुंद विधानसभा व ब्लॉक के शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नयापारा महासमुंद, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तुमगांव व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खट्टी में पात्र लाभार्थियों को टीका लगाया जा रहा है। खल्लारी विधानसभा व बागबाहरा ब्लॉक के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बागबाहरा, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खल्लारी के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तेंदूकोना में टीका लगाया जा रहा है। बसना विधानसभा क्षेत्र के तहत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पिथौरा, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पिरदा व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भुरकोनी में लोग टीीका लगवाने पहुंच रहे हैं. वहीं बसना विधानसभा व ब्लॉक के सीएचसी बसना, पीएचसी बड़े साजापाली व पीएचसी भंवरपुर में टीका लगाया जा रहा है। 
ज्ञात हो कि तहसीलदार मूलचंद चोपड़ा, स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डा.् तोरण चंद्राकर, पटवारी व अन्य प्रतिनिधियों ने बिरकोनी के साथ-साथ बडग़ांव में लोगों को प्रेरित किया। केंद्र प्रभारी डॉ.तोरण चंद्राकर ने बताया कि में कल रविवार को तीसरे चरण के टीकाकरण के तहत सिर्फ 13 लोगों को टीका लगाया गया, जिसमें से 7 वैक्सीन के डोज वेस्टेज में गया।

सोमवार को ही 45 व 60 प्लस आयु वर्ग के लोगों को टीका लगाने के लिए जिले में 62 जगहों पर वैक्सीनेशन सेंटर बनाया गया है। इस सेंटर में 45 व 60 प्लस आयु वर्ग के पात्र लोग पहला व दूसरा डोज लगवा सकते हैं। वर्तमान समय में जिले में लगभग 17 हजार वैक्सीन डोज उपलब्ध है। जिसे जल्द से जल्द दूसरे डोज का वैक्सीन लगाने के उद्देश्य से टीकाकरण किया जा रहा है।

तीसरे चरण के वैक्सीनेशन के लिए कल रविवार को 12 सेंटर निर्धारित किया गया था, जहां 32 गांव के अंत्योदय राशन कार्डधारियों को टीका लगाया जाना था। लेकिन अभियान के दूसरे दिन भी पूरे जिले में लोगों का कम ही उत्साह देखने को मिला। 
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news