सूरजपुर

नपा अध्यक्ष ने किया कोरोना टीकाकरण कार्ड का वितरण
03-May-2021 7:07 PM
नपा अध्यक्ष ने किया कोरोना  टीकाकरण कार्ड का वितरण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सूरजपुर, 3 मई।
शासन के निर्देशानुसार कोरोना के गाईडलाइन का पालन करते हुए जिले में निर्धारित टीकाकरण केंद्र में अंत्योदय के अंतर्गत आने वाले 18 से 44 वर्ष के आयु के पात्र हितग्राहियों को टीकाकरण लगाया जा रहा है। सूरजपुर नगर में आयुष विभाग के स्पेशलाइज्ड थेरेपी सेंटर में टीकाकरण केंद्र बनाया गया है,जहां पहुंचकर नगर पालिका अध्यक्ष केके अग्रवाल ने अंत्योदय के अंतर्गत आने वाले पात्र हितग्राहियों को कोविड टीकाकरण कार्ड का वितरण किया। 

नगर पालिका अध्यक्ष श्री अग्रवाल ने टीकाकरण लगाने आए हितग्राहियों से उनकी कुशलक्षेम जानी तथा स्वयं एवं परिवार के सुरक्षा के लिए कोविड टीकाकरण जरूर लगाने कहा तथा अन्य लोगों को भी टीकाकरण के लिए प्रेरित करने कहा,जिससे हम सभी कोरोना के महामारी से विजय पा सकेगें। इस दौरान संजय दोशी,विधायक प्रतिनिधि शक्ति ठाकुर,प्रवेश गोयल,तहसीलदार नंदजी पांडे,ओ पी सिंह, सीएमएचओ डॉ आर एस सिंह,डॉ अजय मरकाम,बीएमओ डा प्रशांत सिंहस्वास्थ्य अमला तथा अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।

जनपद पंचायत अध्यक्ष जगलाल देहाती और उसकी पत्नी ज्योति सिंह ने नगर में बनाए गए टीकाकरण केंद्र स्पेशलाइज थेरेपी सेंटर पहुंच कर कोविड टीका लगवाया। शासन के निर्देशानुसार पूरे प्रदेश एवं जिले में अंत्योदय के अंतर्गत आने वाले 18 से 44 वर्ष के आयु के व्यक्तियों का टीका लगाया जा रहा है। वैक्सीन लगाने के पश्चात जनपद पंचायत अध्यक्ष ने कोविड संक्रमण से बचने के लिए प्रत्येक पात्रजन को टीका लगाने कहा तथा कोरोना के निर्धारित गाईडलाइन जैसे मास्क पहनना, हाथ को सैनिटाइज या साबुन से धोना एवं 2 गज की दूरी का पालन जरूर करने के लिए कहा हैए जिससे हम कोरोना से बच सकते हैं। 
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news