दन्तेवाड़ा

राजस्व मंत्री ने किया 18+ टीकाकरण का शुभारंभ
03-May-2021 6:39 PM
राजस्व मंत्री ने किया 18+ टीकाकरण का शुभारंभ

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दंतेवाड़ा, 3 मई। रविवार को राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने वर्चुअल माध्यम से प्रभार जिला दंतेवाड़ा के 18 से 45 वर्ष आयु वर्ग के युवाओं के लिए कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए टीकाकरण कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

इस अवसर पर राजस्व मंत्री ने उम्मीद जताई है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा 18 से 45 वर्ष आयु वर्ग के युवाओं के लिए नि:शुल्क वैक्सीनेशन का निर्णय युवा वर्ग के लिए बहुत बड़ी सौगात है। यद्यपि अभी बहुत ही सीमित संख्या में वैक्सीन की पहली खेप प्रदेश सरकार को प्राप्त हुई है, लेकिन प्रशासनिक अधिकारियों और स्वास्थ्य विभाग की तत्परता से टीकों का वितरण प्रदेश भर में किया गया और अनेक स्थानों पर पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार 1 मई से टीकाकरण का कार्य आरंभ कर दिया गया है।

अपने प्रभार जिला दंतेवाड़ा के युवाओं के लिए वैक्सीनेशन कार्यक्रम का वर्चुअल उद्घाटन करते हुए मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने हितग्राही युवाओं को बधाई देते हुए उनका उत्साहवर्धन किया और कहा कि युवा वर्ग अपने क्षेत्र के समस्त हितग्राहियों को नि:शुल्क टीकाकरण की प्रदेश सरकार की इस योजना का लाभ उठाने के लिए प्रेरित करें। टीका लगवाने के बाद सभी लोग पूरी सावधानी बरतें और संक्रमण से बचाव और प्रसार को रोकने में शासन प्रशासन के कोविड प्रोटोकॉल का कड़ाई से पालन करें।

राजस्व मंत्री ने इस बात पर बल देते हुए कहा कि वर्तमान समय में स्वयं और परिवार के प्रति बरती जानेवाली सावधानियां और जनजागरूकता ही संक्रमण से बचने का एकमात्र उपाय है। इस अवसर पर मंत्री श्री अग्रवाल ने कहा कि कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर बहुत घातक है और इसके प्रसार को रोकने और तेजी से फैल रही इसकी कड़ी को तोडऩे में हर नागरिक की जवाबदेही है जिसमें युवा वर्ग महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं।

मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने दंतेवाड़ा के प्रशासनिक और स्वास्थ्य अधिकारियों, टीकाकरण अभियान से जुड़े सामजिक संगठन और स्वयंसेवी संस्थानों के साथ अभियान को सफल बनाने के लिए योगदान करने वाले हर व्यक्ति को बधाई देते हुए संक्रमण की रोकथाम के लिए उनके कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि इनके सद्प्रयासों से राज्य सरकार को शीघ्र ही टीकाकरण के लक्ष्य को हासिल करने में सफलता मिलेगी।

राजस्व मंत्री ने नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि हर नागरिक को धैर्यपूर्वक इस कठिन समय का सामना करते हुए स्वयं का और अपने परिवारजनों का ध्यान रखना चाहिए। इस अवसर पर आंवराभाटा बालक प्राथमिक शाला केंद्र में विधायक देवती कर्मा एवं कलेक्टर दीपक सोनी प्रमुख रूप सेेे मौजूद थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news