बस्तर

कोलावाल में तीसरे चरण का टीकाकरण अभियान शुरू
03-May-2021 6:38 PM
कोलावाल में तीसरे चरण का टीकाकरण अभियान शुरू

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 3 मई ।
रविवार से बस्तर जिले के 18 से 44 आयु वर्ष के लोगों को टीकाकरण प्रारंभ हो गया है। इस चरण में सबसे पहले अंत्योदय राशन कार्डधारी हितग्राहियों का टीकाकारण किया जा रहा है। टीकाकरण के लिए जिले में 16 केन्द्र बनाए गए हैं। इनमें जगदलपुर के केन्द्रीय विद्यालय में सबसे पहला टीका अनुकुलदेव वार्ड की भाग्यवती साहू ने लगवाया। टीकाकरण सुबह 9.30 बजे से प्रारंभ हुआ। 

करपावंड थाना प्रभारी शिव शंकर हुर्रा ने बताया कि थाना क्षेत्र के ग्राम कोलावाल मे आज कोविड वैक्सीनेशन ड्यूटी के दौरान गांव में वैक्सीन लगाने के लिए महिलाएं खास कर आगे बढ़ कर वैक्सीन लगाने आयी हैं, जिसमे उनकी सकारात्मक सोच सामने आई ।  जिस पर आज कुल 100 लोगों को वैक्सीन लगाया गया जिसमें 41 महिला व  59 पुरुष थे ।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news