बस्तर

कोरोनाकाल में आपका सांसद आपके साथ
03-May-2021 6:32 PM
कोरोनाकाल में आपका सांसद आपके साथ

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 3 मई।
डिमरापाल मेडिकल कॉलेज जगदलपुर के सामने आज बस्तर सांसद के द्वारा चलाई जा रही मुहिम में  (सांसद-कोविड जन सहायता केंद्र) में दीपक बैज स्वयं लगातार समय दे रहे हंै। साथ ही आज युवा कांग्रेस जिला बस्तर व बस्तर एनएसयूआई की टीम ने भी पहुंचकर अपना समर्थन दिया। 

बस्तर सांसद दीपक बैज के पहल से बस्तर संभाग के 6 जिलो बस्तर, दंतेवाड़ा, सुकमा, बीजापुर, नारायणपुर, कोंडागांव एवं अन्य जिलों के लिए 24 घंटे कोरोना पीडि़त व उनके परिजनों के मदद हेतु तत्पर है। लॉकडाउन होने के कारण गाडिय़ों का आवागमन बंद होने से मरीज़ों एवँ उनके परिजनों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था इसे देखते हुये सांसद के द्वारा मरीजों व दूसरे जिले में फंसे लोगों को आर्थिक सहायता एवं अस्थायी एम्बुलेंस के रूप में गाड़ी की व्यवस्था कर उनको घर पहुंचने की मदद कर रही है, जो कि सराहनीय है। 

इस कार्य में उनके वॉलिंटियर्स की भी महत्वपूर्ण भूमिका है। आज इसी तारतम्य में युवा कांग्रेस व एन.एस.यू.आई. की टीम भी अपना समर्थन देने पहुँची व इस सहायता केन्द्र की सराहना की एवँ बस्तर संभाग के युवाओं से अपील की इस मुहिम का हिस्सा बने एवं जरूरतमंद लोगों की मदद करें।

इस दौरान यूथ कांग्रेस से बस्तर जिला प्रभारी दुर्गेश राय,प्रदेश महासचिव सुशील मौर्य,बस्तर जिलाध्यक्ष जिशान कुरैशी, विधानसभा अध्यक्ष पल्लव यादव, विधानसभा अध्यक्ष शाहनवाज खान, सहदेव नाग, कमल झ्हज, केदार सिंह ढेक, अभिषेक डेविड, कृष्णा कश्यप, सौरभ तिवारी, हकीम खान, सामेल नाग, राजेंद्र त्रिपाठी, रेहान खान, अनुराग महतो एवं एन.एस. यू.आई.से आदित्य सिंह बिसेन प्रदेश सचिव एवं बस्तर लोकसभा प्रभारी, ज्योति राव प्रदेश सचिव, अरुण गुप्ता प्रदेश सह सचिव, अंकित सिंह कार्य. जिलाध्यक्ष, विशाल खंबारी विधानसभा अध्यक्ष जगदलपुर,पंकज केवट जिला महासचिव, राम दुग्गे जिला सचिव, धवल जैन जिला अध्यक्ष एनएसयूआई स्कूल यूनिट, फैसल नवी ब्लॉक अध्यक्ष , अयाज खान शहर अध्यक्ष एनएसयूआई स्कूल यूनिट,अक्षय अग्रवाल सचिव आदि मौजूद रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news