सुकमा

गर्भवती नर्स की कोरोना ड्यूटी लगाना व उनकी मौत की जिम्मेदार सरकार-दीपिका
03-May-2021 6:24 PM
गर्भवती नर्स की कोरोना ड्यूटी लगाना व उनकी मौत की  जिम्मेदार सरकार-दीपिका

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
छिंदगढ़, 3 मई।
भाजयुमो प्रदेश उपाध्यक्ष अधि. दीपिका शोरी ने विज्ञप्ति जारी कर कहा कि  8 माह की गर्भवती नर्स की ड्यूटी लगाना सरकार की घोर लापरवाही को दर्शाता है साथ ही कोरोना पॉजिटिव होने पर उचित चिकित्सीय व्यवस्था उपलब्ध ना करवा पाना शासन की गैर जिम्मेदारी को दर्शाता है, रेमडेसिवीर इंजेक्शन का न मिलना एवं वेंटिलेटर  न उपलब्ध करा पाना, सरकार कोरोना काल में किस प्रकार लाचार है व उनके तंत्र किस प्रकार कार्य कर रहे है यह दिखाता है इससे बड़ा उदाहरण क्या होगा कि  दिवंगत नर्स को ब्लैक में इंजेक्शन खरीदना पड़ा, परन्तु फिर भी उसकी दुखद मृत्यु एम्स में हुई।

 कोरोना काल में राज्य सरकार की विफलताओं को बताते हुए दीपिका शोरी ने कहा कि कोरोना काल में स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी को ही स्वास्थ्य रक्षक दवाईयां और उपकरण नहीं मिल पा रहे हैं । साजा ब्लॉक के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ नर्स (एएनएम)दुलारी ढीमर (तारक) को ना तो समय पर रेमडेसिविर इंजेक्शन मिल पाया और ना वेंटिलेटर। जिसके कारण उनकी कोरोना से मौत हो गई। सबसे दुख की बात यह है कि स्व.दुलारी तारक 8 माह गर्भवती थी इसके बाद भी उनकी कोरोना में ड्यूटी लगाई  गई थी। जबकि केंद्र सरकार, राज्य सरकार ,हाई कोर्ट, सुप्रीम कोर्ट के आदेशानुसार किसी भी गर्भवती का मेटरनिटी लीव उनका अधिकार है जो उनसे कोई छीन नहीं सकता परन्तु छत्तीसगढ़ की सरकार ने उनका यह हक भी छीन लिया । जिसके कारण यह दुखद घटना घटित हुई है यह घटना बहुत ही दुखद तो है  साथ ही एक गर्भवती महिला के अधिकार का हनन भी है।सरकार को चाहिए कि अपने अधिकारियों की जिम्मेदारी तय करे जो इस बात की जानकारी रखें कि ड्यूटी में बीमार व गर्भवती माताओं को दूर रखा गया है  जिससे गर्भवती महिलाओं पर अतिरिक्त भार ना पड़े व ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो क्योंकि एक गर्भवती महिला के ऊपर ना सिर्फ अपने जीवन का भार होता है। बल्कि एक नवजात शिशु के जीवन का भी भार होता है, मेरी संवेदनाएं पीडि़त परिवार के साथ हैं साथ ही मैं शासन से स्व. दुलारी ढीमर (तारक) के परिवार वालों को 1 करोड़ सहायता राशि व उनके स्थान पर  परिवार के एक सदस्य को  नौकरी देकर उचित मदद करने की मांग करती हूँ ।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news