बलौदा बाजार

जिपं सभापति ने नए कोरोना अस्पताल के लिए दिए ऑक्सीजन कंसट्रेटर मशीन व पीपीई किट
03-May-2021 5:10 PM
जिपं सभापति ने नए कोरोना अस्पताल के लिए दिए ऑक्सीजन कंसट्रेटर मशीन व पीपीई किट

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 3 मई।
कसडोल में बन रहे 50 बिस्तर के नए कोविड अस्पताल के लिए जिला पंचायत सभापति नवीन मिश्रा ने दो ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मशीन एवं 25 सेट गद्दा तकिया एवं पीपीई किट प्रदान किया। 

ज्ञात हो कि कोरोना संक्रमण से बढ़ते मरीजों की संख्या के मद्देनजर कसडोल में चल रहे 50 बिस्तर कोविड अस्पताल के अलावा एक और कोविड अस्पताल की आवश्यकता महसूस किया जा रहा था। आम नागरिकों के भावनाओं के अनुरूप क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों एवं प्रशासन द्वारा निर्माणाधीन इनडोर स्टेडियम को नए कोविड अस्पताल के लिए चयन किया गया है। चयनित स्थल को कोविड अस्पताल के लिए तैयार करने नगर पंचायत द्वारा दिन रात कड़ी मेहनत किया जा रहा है। 

नए कोविड अस्पताल में अनेक प्रकार के संसाधनों की कमी हो सकती है, इसका अनुमान लगाते हुए जिला पंचायत सभापति नवीन मिश्रा ने प्रारंभिक दौर में ही नए कोविड अस्पताल के लिए दो ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मशीन , 25 सेट नया गद्दा तकिया, अस्पताल स्टॉफ के लिए पीपीई किट तहसीलदार श्रीधर पण्डा, बीएमओ डॉ.सीएस पैकरा को सौंपा।
इस अवसर पर जनपद सदस्य अविनाश मिश्रा, तहसीलदार श्रीधर पण्डा, बीएमओ डॉ.सीएस पैकरा विशेष रूप से उपस्थित थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news