महासमुन्द

शराब तस्करी, रायपुर के दो बंदी
03-May-2021 5:06 PM
 शराब तस्करी, रायपुर के दो बंदी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 3 मई।
राष्ट्रीय राजमार्ग 353 टेमरी नाके के पास कोमाखान पुलिस ने एक बार फिर शराब तस्करी करते हुए दो युवक को गिरफ्तार किया है। दोनों युवक रायपुर के रहने वाले हैं और ओडिशा से शराब लेकर रायपुर जा रहे थे। पुलिस ने दोनों युवक के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जेल भेज दिया है।

ज्ञात हो कि शनिवार को भी कोमाखान पुलिस ने पिकअप वाहन में सवार दो युवक को शराब तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया था। वहीं एक अलग मामले में रविवार को ही बागबाहरा पुलिस ने भी बाइक सवार दो युवक को महुआ शराब की तस्करी करते हुए गिरफ्तार किया है।

पुलिस के मुताबिक रविवार को एनएच 353 टेमरी नाका के पास मुखबिर की सूचना पर कोमाखान पुलिस घेराबंदी कर ओडिशा की ओर से आ रही पिकअप को रोककर तलाशी ली। इस दौरान टीम ने कंडक्टर सीट के नीचे से 23 नग अंग्रेजी शराब की बोतल जब्त की है। जिसकी कीमत 15,410 रुपए आंकी गई है। पुलिस ने शराब जब्त कर पिकअप में सवार वार्ड क्रमांक 04 विजय नगर भनपुरी थाना खमतराई जिला रायपुर निवासी रमेश शर्मा एवं टिकेश चंद्राकरको गिरफ्तार किया। इन पर आरोप है कि ये लोग पुलिस को चकमा देकर पिकअप माल वाहक गाड़ी में शराब की तस्करी कर रहे थे। एक अन्य मामले में कल ही बागबाहरा पुलिस ने बाइक क्रमांक सीजी 04 केवाय 2805 में सवार रमनटोल महासमुंद निवासी शत्रुहन मन्नाडे एवं राजेन्द्र प्रसाद मिन्नाडे को पिथौरा चौक के पास अंग्रेजी शराब तस्करी करते हुए गिरफ्तार किया है। इनके पास से 30 लीटर महुआ शराब जेब्रा छाप बरामद किया है। जिसकी कीमत 7500 रुपए आंकी गई है। दोनों युवक प्लास्टिक बोरी में शराब छुपाकर रायपुर की ओर जा रहे थे।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news