कोण्डागांव

जागरूकता अभियान के बाद ग्रामीणों ने लगाया टीका
03-May-2021 11:15 AM
जागरूकता अभियान के बाद ग्रामीणों ने लगाया टीका

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 2 मई। 
ग्रामीणों में जागरूकता की कमी के कारण लक्ष्य अनुरूप टीकाकरण नहीं हो पा रहा था। ऐसी स्थिति में जिला प्रशासन द्वारा शिक्षकों को अपने विद्यालय ग्राम पारा मोहल्लों के ग्रामीणों को टीकाकरण के लिए प्रेरित करने का दायित्व दिया गया है, जिसका सकारात्मक परिणाम ग्राम मड़ानार में देखने को मिला और 70 को वैक्सीन लगवाया गया।

1 मई को टीकाकरण केंद्र मड़ानार में टीकाकरण लक्ष्य चौरासी था, जिसके लिए 50 लोगों के लिए वैक्सीन प्राप्त हुई थी। लक्ष्य को शत-प्रतिशत पूर्ण करने के लिए ग्राम के सभी शिक्षकों ने मिलकर सुबह से अलग अलग टीम बनाकर टीकाकरण से परहेज करने वाले व्यक्तियों के घर पहुंच कर कोरोना वायरस के संक्रमण और उसके बचाव की जानकारी देते हुए टीकाकरण के लिए प्रेरित किए और 1 मई से 18 प्लस को वैक्सीनेशन की जानकारी शिक्षकों ने गाड़ी में लाउडस्पीकर के द्वारा गांव के चौक चौराहे में खड़े होकर दिया। 

वही शिक्षक शिवचरण एनीमिया के मरीजों के लिए आने वाले समय में रक्त की कमी को ध्यान में रखते हुए युवाओं को वैक्सीनेशन से पूर्व रक्तदान करने के लिए तैयार करते दिखे, जिसके परिणाम स्वरूप समय पर ग्रामीण टीकाकरण केंद्र पहुंचे। लोगों के मन से नकारात्मक प्रभाव के भ्रम को दूर करने के लिए शिक्षिका ललिता समरथ, आरती बेर रजीता, शिवराज ठाकुर, व शिवचरण, द्रोण साहू ने स्वयं उसी केंद्र में वैक्सीन लगवाए,  75 वर्षीय बुजुर्ग मानसिंह को ग्राम सचिव द्वारा उनके घर से टीकाकरण केंद्र अपनी गाड़ी से लाकर टीकाकरण का लक्ष्य पूर्ति में सहयोग प्रदान किया गया।

जागरूकता अभियान के पश्चात ग्रामीणों की उपस्थिति को देखते हुए वैक्सीन की दूसरी खेप लेकर अमित भाटिया मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत कोण्डागांव स्वयं टीकाकरण केंद्र पहुंचे। प्राप्त वैक्सीन के अनुसार शत-प्रतिशत 70 लोगों का टीकाकरण किया गया।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news