जशपुर

वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित है, किसी प्रकार की घबराने या चिंता की कोई बात नहीं - भगत
03-May-2021 11:06 AM
वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित है, किसी प्रकार की घबराने या चिंता की कोई बात नहीं - भगत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जशपुरनगर 2 मई।
खाद्य,नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण तथा प्रभारी मंत्री जशपुर अमरजीत भगत ने वर्चुअल माध्यम से जशपुर विकासखंड के ग्राम पैकू के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में अन्त्योदय कार्डधारियों के टीकाकरण की शुरुआत की। इस दौरान वर्चुअल माध्यम से विधायक जशपुर विनय भगत एवं कलेक्टर महादेव कावरे जशपुर विकासखण्ड के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पैंकू से सीधे जुड़े थे। 

आज तृतीय चरण टीकाकरण के अंतर्गत 18 से 44 वर्ष के अंत्योदय कार्डधारियों को नि:शुल्क टीकाकरण की शुरुआत की गई। इस अवसर पर संसदीय सचिव एवं कुनकुरी विधायक यू.डी. मिंज, विधायक पत्थलगांव रामपुकार सिंह वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से जुड़े रहे एवं एसडीएम जशपुर आकांक्षा त्रिपाठी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी पी. सुथार, जिला टीकाकरण अधिकारी आर. एस. पैंकरा, डीपीएम गनपत कुमार नायक, सूरज चौरसिया सहित स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारी- कर्मचारी उपस्थित थे।

प्रभारी मंत्री अमरजीत भगत ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का अंत्योदय परिवार को टीका लगाने का निर्णय उनकी जनसेवा को चरितार्थ करता है। उन्होंने जिले के सभी विधायकों को भी विधायक निधि में प्राप्त राशि जनसेवा में दान करने पर अपनी शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि सभी के सामूहिक प्रयास से ही हम कोरोना को हराने में सफल होंगे। इस दौरान प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पैकु में अंत्योदय कार्डधारी हितग्राहियों को विधायक एवं कलेक्टर की उपस्थिति में टीका लगाया गया।

श्री भगत ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से हितग्रहियों से टीका के संबंध में चर्चा की। उन्होंने पैंकू निवासी 35 वर्षीय वासुदेव भगत से कहा कि कोविड का टीका पूरी तरह से सुरक्षित है, इसमें किसी प्रकार की चिंता या घबराहट की कोई बात नहीं है। राज्य सरकार द्वारा अंत्योदय परिवारों के 18 से 44 वर्ष के सदस्यों का टीकाकरण पहले किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अन्य पात्र लोगों को भी टीकाकरण के लिए प्रोत्साहित करें। जितनी जल्दी लोगों को टीका लगेगा, हम सब कोरोना से उतनी जल्दी सुरक्षित हो जाएंगे। 
हितग्राही वासुदेव भगत ने श्री भगत को अपना परिचय देते हुए प्रदेश सरकार के द्वारा नि:शुल्क टीकाकरण के लिए आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि सरकार ने अंत्योदय परिवार को टीकाकरण में प्राथमिकता देकर हम सबका मान बढ़ाया है। टीका लगने के बाद वह अपने आप को सुरक्षित महसूस कर रहा है। वे अब अन्य लोगों को भी टीका लगवाने के लिए प्रेरित करेंगे। इसी प्रकार बिराजो बाई ने बताया कि टीका का उनके शरीर पर कोई विपरीत प्रभाव नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि सभी पात्र व्यक्तियों को टीका लगवाना चाहिए।

विधायक जशपुर विनय भगत ने कहा कि मुख्यमंत्री की पहल पर राज्य के अति पिछड़े अंत्योदय परिवार के 18 से 44 वर्ष के लोगों का नि:शुल्क टीकाकरण की शुरूआत की गई है। उनके इस फैसले से समाज के इस वर्ग का मान बढ़ा है। टीके की आपूर्ति के साथ ही टीकाकरण का दायरा बढ़ाया जाएगा और जल्द ही सबको टीका लगाने का कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि टीका करण के माध्यम से कोरोना के संक्रमण को कम किया जा सकता है इसलिए सभी पात्र लोगों को टीका अवश्य लगवाना चाहिए। उन्होंने सभी अंत्योदय कार्डधारकों से अपील की है कि वे टीकाकरण केंद्र पहुँचकर टीका अवश्य लगवाए।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news