महासमुन्द

प्रभारी मंत्री लखमा ने वीसी के जरिए टीकाकरण के लिए पहुंचे लाभार्थियों का हौसला बढ़ाया
02-May-2021 11:17 PM
प्रभारी मंत्री लखमा ने वीसी के जरिए टीकाकरण के लिए पहुंचे लाभार्थियों का हौसला बढ़ाया

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 2 मई।
वाणिज्यकर, आबकारी, उद्योग एवं जिले के प्रभारी मंत्री कवासी लखमा ने कल राजधानी स्थित अपने निवास कार्यालय से वीडियो कॉलिंग के जरिए महासमुन्द जिले के 18 से 44 वर्ष के अंत्योदय राशन कार्डधारी लोगों को नि:शुल्क कोरोना टीका लगवाने पर उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दी। 

उन्होंने कहा कि कोरोना को हराने का एकमात्र उपाय टीकाकरण है। टीका लगवाने से किसी भी प्रकार की कोई भी समस्या नहीं आती। टीकाकृत सभी व्यक्ति सामान्य जीवन यापन कर रहें हैं। टीकाकरण से लोगों को डरने की जरूरत नहीं हैं। पात्र व्यक्ति अपनी नजदीकी टीकाकरण केन्द्र में जाकर अपनेए परिवार के एवं समाज की सुरक्षा के लिए टीका अवश्य लगवाएं। उक्त बातें कोरोना का टीका लगवाने वाले लोगों से चर्चा करते हुए कही तथा उन्हें कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए नियमों का पालन करने की सलाह भी दी। उन्होंने अभियान में जुटे टीकाकरण टीम और टीका लगाने वाले लोगों को बधाई और शुभकामनाएं दीं।

इस दौरान टीकाकरण स्थल बोंदा में उपस्थित अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष एवं सरायपाली विधायक किस्मत लाल नंद से भी प्रभारी मंत्री लखमा ने वीडियो कॉलिंग के जरिए चर्चा करते की। उन्होंने कहा कि जिले के अंत्योदय राशन कार्डधारी परिवार के लोगों को वैक्सीनेशन कराने के लिए अधिक से अधिक प्रेरित करें। ताकि महासमुंद जिला कोरोना के संक्रमण से मुक्त हो सकें। श्री लखमा ने कहा कि वैक्सीनेशन लोगों को कोरोना के संक्रमण से बचाने के लिए बहुत उपयोगी है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news