कोरिया

18 प्लस वालों के टीकाकरण के लिए विधायक कमरो ने दिए 2 करोड़
02-May-2021 10:48 PM
18 प्लस वालों के टीकाकरण के लिए विधायक कमरो ने दिए 2 करोड़

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 2 मई।
18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को लगने वाले नि:शुल्क कोविड टीकाकरण के लिए साविप्रा उपाध्यक्ष व विधायक  गुलाब कमरो ने अपने विधायक निधि के 2 करोड़ रुपए की राशि मुख्यमंत्री सहायता कोष में दी है। इस राशि का उपयोग नि:शुल्क टीकाकरण में किया जाएगा।

गौरतलब है कि विधायक गुलाब कमरो कोविड काल में लगातार लोगों की मदद के लिए आगे रहें हैं। विधायक ने कहा कि 18 वर्ष से अधिक उम्र वालों को 1 मई से कोरोना का नि:शुल्क टीका लगना शुरू हो चुका है। इसके लिए उन्होंने स्वेच्छा से अपने वित्तीय वर्ष 2021-22 की विधायक निधि की 2 करोड़ की राशि मुख्यमंत्री सहायता कोष में देने का निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि यह हमारी सरकार का बहुत अच्छा निर्णय है और मुझे लगता है कि टीकाकरण से आने वाले दिनों में इस महामारी से जरूर निजात मिलेगी। ज्ञात हो कि जिले में ऑक्सीजन की कमी न हो पर्याप्त मात्रा में कोविड केयर सेंटर में ऑक्सीजन उपलब्ध रहे इसके लिए  विधायक ने कलेक्टर कोरबा से चर्चा की जिस पर कलेक्टर कोरबा ने ऑक्सीजन गैस रिफलिंग सुविधा हेतु अपनी सहमति प्रदान की है। विधायक कमरो ने विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत व कलेक्टर कोरबा के प्रति आभार व्यक्त किया है।

विधायक व कलेक्टर पहुंचे ऑक्सीजन प्लांट
विद्या ऑक्सीजन गैस प्लांट सूरजपुर में  एक निजी  क्लीनिक के मालिक द्वारा  मारपीट किए जाने पर  ऑक्सीजन प्लांट के  मालिक ने  ऑक्सीजन सप्लाई पर  रोक लगा दी थी,  इसकी जानकारी मिलने पर  तत्काल सविप्रा उपाध्यक्ष व भरतपुर-सोनहत विधायक गुलाब कमरो व कलेक्टर कोरिया एसएन राठौर सूरजपुर स्थित विद्या ऑक्सीजन प्लांट पहुंचे।
 सूरजपुर स्थानीय प्रशासन की उपस्थिति में ऑक्सीजन प्लांट के मालिक से विस्तृत चर्चा कर प्रशासन स्तर पर पूर्ण सहयोग करते हुए संपूर्ण सुरक्षा के दृष्टिकोण से प्लांट में अस्थायी रूप से चौकी स्थापित की गई जिसमें एक प्रशासनिक अधिकारी व पुलिस अधिकारी की निगरानी में पूरी व्यवस्था रहेगी। विधायक गुलाब कमरो एवं कोरिया कलेक्टर ने विद्या ऑक्सीजन गैस प्लांट सूरजपुर में गैस रिफिलिंग कार्य में हरसंभव मदद का भरोसा गैस प्लांट के मालिक को दिया है। विधायक एवं कलेक्टर से चर्चा करने के उपरांत विद्या ऑक्सीजन गैस प्लांट के मालिक ने ऑक्सीजन की आपूर्ति करना प्रारंभ कर दिया है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news